लग्जरी छोड़ गांव में रही जैकी श्रॉफ की बेटी, रात के अंधेरे में चीखी-चिल्लाई, बोलीं- मुझे डर...

12 SEPT 2025

Photo: Instagram @kishushroff

रियलिटी शो छोरियां चली गांव में जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा शानदार परफॉर्म कर रही हैं. वो देसी लाइफ जीकर खुद को साबित कर चुकी हैं.

कृष्णा को लगा डर 

Photo: Instagram @kishushroff

लग्जरी लाइफ जीने वाली कृष्णा ने शो में हर चुनौती का सामना किया है. वो गांव के रंग में ढली, खेतों पर काम किया. गांव की लाइफ को जिया.

Photo: Screengrab

अब कृष्णा को एक और बड़े चैलेंज से गुजरना है. जिस बात का कृष्णा को सबसे ज्यादा डर था, उन्हें वही टास्क छोरियां चली गांव में करना होगा.

Photo: Instagram @kishushroff

स्टारकिड को अंधेरे का सामना करना होगा. शो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कृष्णा अंधेरी हवेली जाकर टास्क पूरा करती हैं.

Photo: Screengrab

इस दौरान उनकी हालत खराब हो जाती है. वो डर की वजह से चीखती और चिल्लाती हुई नजर आती हैं. उन्हें डर में देख फैंस खौफजदा हैं.

Photo: Screengrab

रात के अंधेरे में कृष्णा टॉर्च लेकर अंधेरे घर में जाती हैं. वहां पर उनका डर से सामना होता है. वो चीखते हुए भागती नजर आईं.

Photo: Screengrab

वीडियो में कहती हैं- प्लीज मैं बहुत ज्यादा डर रही हूं. देखना होगा क्या कृष्णा अपने डर पर वार कर पाएंगी? बीते एपिसोड में कृष्णा की मां और बॉयफ्रेंड शो में आए थे.

Photo: Instagram @kishushroff

घरवालों के देखकर कृष्णा रोने लगी थीं. फैमिली को कृष्णा पर गर्व है. बॉयफ्रेंड ने उनके साथ गांव में टास्क भी कंप्लीट किया था.

Photo: Screengrab

कृष्णा ने इस शो के जरिए सबका दिल जीता है. वो टीवी ऑडियंस के बीच अपनी पहचान बना चुकी हैं. इससे पहले कृष्णा खतरों के खिलाड़ी में दिखी थीं.

Photo: Instagram @kishushroff