गांव में बसी करोड़पति खानदान की बेटी! मिट्टी के चूल्हे पर बनाई चाय, देखकर चौंकी मां

9 Sep 2025

Photo: Instagram @zeetv

रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में इस हफ्ते फैमिली वीक दिखाया जाएगा. सभी हसीनाओं के परिवारवाले उनसे मिलने गांव में आएंगे. 

कृष्णा से इंप्रेस मां-पिता

Photo: Instagram @zeetv

बेटी कृष्णा श्रॉफ से मिलने उनकी मां भी गांव पहुंचीं. मां को देखकर कृष्णा काफी इमोशनल हो गईं. उनकी आंखों से आंसू बहन लगे. 

Photo: Instagram @zeetv

कृष्णा की मां उनसे बोलीं- डैड आपको इस तरह से ये सब करता देखकर काफी खुश हैं. हम में से सबसे ज्यादा खुश वही हैं.

Photo: Instagram @zeetv

टाइगर श्रॉफ ने बहन के लिए स्पेशल गिफ्ट भी भेजा. भाई का अनमोल तोहफा देख कृष्णा इमोशनल हो गईं. 

Video: Instagram @zeetv

कृष्णा श्रॉफ ने फिर मां को गांव की सैर कराई. कृष्णा ने खेतों में ट्रैक्टर चलाया. उनकी मां भी इसका लुत्फ उठाती नजर आईं. उनकी मां ने भी ट्रैक्टर चलाया. मां-बेटी गांव में खूब मस्ती करती दिखीं.

Photo: Instagram @zeetv

कृष्णा श्रॉफ फिर अपनी मां को उस घर में ले गईं जहां, वो रहती हैं. कृष्णा ने गांव में मिट्टी के चूल्हे पर अपनी मां के लिए चाय भी बनाई. 

Video: Instagram @zeetv

कृष्णा बोलीं- ये मेरे हाथ की पहली चाय है, जो मैंने खुद से बनाकर अपनी मां को पिलाई है. कृष्णा को चूल्हे पर चाय बनाता देख उनकी मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वो हैरान भी हुईं.

Photo: Instagram @zeetv

करोड़पति खानदान की बेटी कृ्ष्णा अब पूरी तरह से गांव के रंग में रंग चुकी हैं. बेटी को इस तरह देखकर जैकी श्रॉफ भी काफी ज्यादा खुश हैं. कहना पड़ेगा कृ्ष्णा  ने फैंस का भी दिल जीत लिया है. 

Photo: Instagram @zeetv