शिल्पा शिंदे ने शुभांगी पर कसा था तंज, भड़के टीवी के 'कृष्ण', बोले- डीसेंसी की कमी आपमें...

20 Dec 2025

Photo: Instagram @shilpa_shinde_official

'भाबीजी घर पर हैं 2.0' में शिल्पा शिंदे की वापसी से एक बवाल सा खड़ा हो गया है. उन्होंने शो में एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे को रिप्लेस करने के बाद कई सारी बातें कही थीं.

वायरल हुआ शिल्पा का कमेंट

Photo: Instagram @shilpa_shinde_official

शो में दोबारा 'अंगूरी भाभी' बनकर लौट रहीं शिल्पा ने शुभांगी पर तंज कसा था. एक्ट्रेस ने कहा था कि शुभांगी अच्छी कलाकार हैं, मगर कॉमेडी सबके बस की बात नहीं. साथ ही किसी को कॉपी करना एक मुश्किल टास्क है.

Photo: Instagram @shilpa_shinde_official

गौरतलब है कि शिल्पा के शो छोड़कर जाने के बाद शुभांगी ने 10 सालों तक अंगूरी भाभी के किरदार को प्ले किया था.  जिससे उन्होंने कई लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी.

Photo: Instagram @shubhangiaofficial

लेकिन अब शिल्पा के कमेंट्स कई लोगों को नाराज कर गए हैं. टीवी पर भगवान कृष्ण की भूमिका निभा चुके एक्टर सौरभ राज जैन भी इससे खफा हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बिना किसी का नाम लिए एक नोट लिखा है.

Photo: Instagram @sourabhraaj.jain

सौरभ ने लिखा, 'वो दूसरी एक्ट्रेस ने 10 साल तक उस रोल को निभाया, दर्शकों का खूब प्यार पाया, सबने उसे चाहा. फिर चाहे जो वजह रही हो, पहली वाली एक्ट्रेस ने 10 साल पहले उस किरदार को छोड़ दिया था.'

Photo: Instagram @sourabhraaj.jain

'अब वो वापस उसी रोल में आ गई और मीडिया को बता रही है कि दूसरी वाली एक्ट्रेस उस जितनी बड़ी नहीं है, उसमें कॉमिक टाइमिंग की कमी है. नहीं मैम, असल में तो आपमें बेसिक डीसेंसी की कमी है.'

Photo: Instagram @shilpa_shinde_official

बता दें कि शिल्पा शिंदे ने 'भाबीजी घर पर हैं' शो मेकर्स के साथ आई परेशानियों के चलते छोड़ा था. इस बीच वो 'बिग बॉस 12' भी जीत गई थीं. लेकिन उन्हें कुछ खास प्रोजेक्ट्स नहीं मिल रहे थे, इसलिए वो गायब थीं. 

Photo: Instagram @shilpa_shinde_official