8 OCT 2025
Photo: Instagram @krishhpathak/sunil_lahri
'बिदाई' फेम सारा खान ने एक्टर कृष पाठक ने संग इंटरफेथ मैरिज की है. कपल ने इंस्टा पर वेडिंग फोटोज को शेयर किया है. 1 साल डेटिंग के बाद उन्होंने शादी की.
Photo: Instagram @krishhpathak
दिसंबर में कपल ग्रैंड वेडिंग करेगा. लेकिन क्या आप जानते हैं सारा के दूल्हे राजा कृष कौन हैं. कृष रामायण में लक्ष्मण का रोल निभाने वाले सुनील लहरी के बेटे हैं.
Photo: Instagram @krishhpathak
कृष की मां भारती पाठक हैं. उनके पेरेंट्स का सालों पहले तलाक हो चुका है. लेकिन पिता संग उनका बॉन्ड अच्छा है. दोनों की आपस में अक्सर बात होती है.
Photo: Instagram @sunil_lahri
कृष पेशे से एक्टर और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने कुछ शोज और म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. लेकिन इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल करना अभी बाकी है.
Photo: Instagram @krishhpathak
अपने पिता सुनील लहरी जैसी छाप कृष नहीं छोड़ पाए हैं. कृष ने आज तक को दिए पुराने इंटरव्यू में कहा था कि करियर बनाने में उन्होंने पिता की मदद नहीं ली है. वो अपने दम पर नाम कमाना चाहते हैं.
Photo: Instagram @sunil_lahri
एक्टर का कहना है कि उनके पिता ने हमेशा मेहनत के लिए उन्हें इंस्पायर किया है. उन्हें निगेटिव और ग्रे शेड रोल ज्यादा थ्रिल करते हैं.
Photo: Instagram @krishhpathak
उनकी पत्नी सारा खान ने बिग बॉस में निकाह किया था. ऐसे में जब उनसे पूछा गया क्या वो रियलिटी शो में जाना चाहेंगे? इस पर कृष ने हामी भरी थी. वो सलमान खान के फैन हैं.
Photo: Instagram @krishhpathak
कृष ने मिलिट्री स्कूल में पढ़ाई की थी. वो पहले सेना में भर्ती होना चाहते थे. बाद में उनका एक्टिंग में इंटरेस्ट जागा. कॉलेज में उन्होंने कई शॉर्ट फिल्मों को डायरेक्ट किया था.
Photo: Instagram @krishhpathak
उन्होंने टीवी शो 'बंदी युद्ध' से एक्टिंग डेब्यू किया. सारा संग उन्होंने म्यूजिक वीडियो किया. वो करण जौहर, अनुराग कश्यप जैसे फिल्ममेकर संग काम करना चाहते हैं.
Photo: Instagram @krishhpathak
टीवी से ज्यादा वो फिल्मों और वेब शो में काम करने के इंटरेस्टेड हैं. हैंडसम हंक कृष फिटनेस फ्रीक हैं. इंस्टा पर अक्सर वर्कआउट वीडियो पोस्ट करते हैं.
Photo: Instagram @krishhpathak