3 Feb, 2023
2 बेटियों की मां हैं रामायण शो फेम दीपिका, पति को आपने देखा?
दीपिका के पति को देखा आपने?
रामायण शो में सीता का रोल निभाकर लाइमलाइट में आईं दीपिका चिखलिया 57 साल की हैं. उनकी दो बेटियां हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
57 साल में भी दीपिका गॉर्जियस लगती हैं. दीपिका और उनकी बेटियों को तो आपने कई दफा सोशल मीडिया फोटोज में देखा होगा.
मगर क्या आपने एक्ट्रेस के पति को देखा है? दीपिका इंस्टा पर पति संग लवी डवी फोटोज शेयर करती रहती हैं.
दीपिका के पति का नाम हेमंत टोपीवाला है. दोनों की शादी 23 नवंबर 1991 में हुई थी.
हेमंत बिजनेसमैन हैं. वे कॉस्मेटिक्स का बिजनेस चलाते हैं. हेमंत श्रृंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज कॉस्मेटिक्स के मालिक हैं.
दीपिका और हेमंत की पहली मुलाकात शूटिंग के दौरान हुई थी. एड सीन शूट में एक्ट्रेस श्रृंगार ब्रांड का काजल इस्तेमाल कर रही थीं.
दीपिका ने इंस्टा पर शादी की तस्वीरों के साथ अपनी और हेमंत की लव स्टोरी का खुलासा किया था.
पहली मुलाकात के बाद वे अपनी लाइफ में बिजी हो गए थे, फिर सालों बाद मिले तो उनमें बातचीत होने लगी.
धीरे-धीरे उनकी दोस्ती हुई. फिर प्यार शादी में बदला. आज सालों बाद भी उनके बीच अटूट प्यार है.
दीपिका की बेटियां उनकी तरह खूबसूरत दिखती हैं. बेटियों के नाम निधि और जूही टोपीवाला है.
निधि मेकअप आर्टिस्ट है. दीपिका की बेटियों ने ग्लैमर वर्ल्ड से दूर अपना करियर बनाया है.
ये भी देखें
'मर जाऊंगी...' जीवनसाथी की तलाश में 48 साल की एक्ट्रेस, करेगी तीसरी शादी?
सचिन तेंदुलकर संग अमिताभ ने खेला 'फिंगर क्रिकेट', वीडियो देख फैंस बोले- आइकॉनिक
पवन सिंह संग रवि किशन ने लगाए ठुमके, इवेंट में उड़ाया गर्दा, खेसारी की खिंचाई की
सात जन्मों के बंधन में बंधे नूपुर-स्टेबिन, इमोशनल हुईं कृति सेनन, बोलीं- नो नजर