2 Feb, 2023
राजेश खन्ना के बड़े दामाद अक्षय को जानती है दुनिया, क्या करते हैं छोटे दामाद?
कौन हैं रिंकी खन्ना के पति?
सुपरस्टार राजेश खन्ना के बड़े दामाद अक्षय कुमार को तो सभी जानते हैं. लेकिन क्या आपने उनके छोटे दामाद को देखा है?
Pic Credit: urf7i/instagram
राजेश और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी लाइमलाइट से दूर रहती हैं. उनके पति भी शोबिज वर्ल्ड से नहीं हैं.
रिंकी ने 8 फरवरी 2003 को समीर सरन से शादी की थी. समीर पेशे से बिजनेसमैन हैं.
(Source: retro bollywood)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडस्ट्री छोड़ने के बाद रिंकी अपनी फैमिली के साथ लंदन में सेटल हो गईं.
(Source: retro bollywood)
समीर और रिंकी के दो बच्चे हैं. नाओमिका सरन सोशल मीडिया पर इन दिनों छाई रहती हैं. कपल का एक बेटा भी है.
समीर और रिंकी को हाल ही में बेटी नाओमिका के ग्रैजुएशन डे पर स्पॉट किया गया.
रिंकी और समीर की शादी ट्रैडिशनल हिंदी रीति रिवाजों से हुई थी. दुल्हन के लिबास में रिंकी स्टनिंग लगी थीं.
रिंकी और समीर लो-प्रोफाइल रहते हैं. पर उनकी बेटी नाओमिका आए दिन सुर्खियों में रहती हैं.
नाओमिका का स्टाइलिश लुक और उनकी खूबसूरती के टिंसेल टाउन में चर्चे होने लगे हैं.
ये भी देखें
'जन्मों तक जुड़े रहेंगे...', ऋतिक पर Ex वाइफ ने लुटाया प्यार, गर्लफ्रेंड सबा को दी दुआएं
'मर जाऊंगी...' जीवनसाथी की तलाश में 48 साल की एक्ट्रेस, करेगी तीसरी शादी?
5 साल छोटे करोड़पति सिंगर को डेट कर रहीं दिशा पाटनी? हाथों में हाथ डाले दिखे, Video
'बॉर्डर 2' के इवेंट में क्यों रो पड़े सुनील शेट्टी? बेटे अहान ने संभाला, बोले- हमारा देश...