2 Feb, 2023
राजेश खन्ना के बड़े दामाद अक्षय को जानती है दुनिया, क्या करते हैं छोटे दामाद?
कौन हैं रिंकी खन्ना के पति?
सुपरस्टार राजेश खन्ना के बड़े दामाद अक्षय कुमार को तो सभी जानते हैं. लेकिन क्या आपने उनके छोटे दामाद को देखा है?
Pic Credit: urf7i/instagram
राजेश और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी लाइमलाइट से दूर रहती हैं. उनके पति भी शोबिज वर्ल्ड से नहीं हैं.
रिंकी ने 8 फरवरी 2003 को समीर सरन से शादी की थी. समीर पेशे से बिजनेसमैन हैं.
(Source: retro bollywood)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडस्ट्री छोड़ने के बाद रिंकी अपनी फैमिली के साथ लंदन में सेटल हो गईं.
(Source: retro bollywood)
समीर और रिंकी के दो बच्चे हैं. नाओमिका सरन सोशल मीडिया पर इन दिनों छाई रहती हैं. कपल का एक बेटा भी है.
समीर और रिंकी को हाल ही में बेटी नाओमिका के ग्रैजुएशन डे पर स्पॉट किया गया.
रिंकी और समीर की शादी ट्रैडिशनल हिंदी रीति रिवाजों से हुई थी. दुल्हन के लिबास में रिंकी स्टनिंग लगी थीं.
रिंकी और समीर लो-प्रोफाइल रहते हैं. पर उनकी बेटी नाओमिका आए दिन सुर्खियों में रहती हैं.
नाओमिका का स्टाइलिश लुक और उनकी खूबसूरती के टिंसेल टाउन में चर्चे होने लगे हैं.
ये भी देखें
ऋतिक के कजिन की अधूरी रही मोहब्बत, TV की मशहूर एक्ट्रेस संग था रिश्ता, अब बने दूल्हा
14 की उम्र में मां ऐश्वर्या से भी लंबी हो गईं आराध्या बच्चन, ऑल ब्लैक लुक में छाईं
पटौदी परिवार में जश्न, करीना ने सैफ संग मनाया क्रिसमस, सास ने लूटी लाइमलाइट
समांथा-राज ने गुपचुप रचाई शादी, साथ रहे एक्टर को नहीं लगी थी भनक, हुआ शॉक्ड