(Source: Instagram)
4 Feb, 2023
हाथों में मेहंदी-गले में मंगलसूत्र, लाल जोड़े में KL राहुल की दुल्हन अथिया, फैंस हुए फिदा
अथिया शेट्टी का ट्रेडिशनल लुक वायरल
अथिया शेट्टी और केएल राहुल हाल ही में शादी रचाकर हमेशा के लिए हमसफर बन गए हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
अथिया और केएल राहुल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब तक छाई हुई हैं.
इसी बीच लाल जोड़े में अथिया की नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं.
न्यूली मैरिड अथिया का नया लुक देखने लायक है. अथिया रेड सूट में स्टनिंग लग रही हैं.
अथिया के सूट पर हैवी एम्ब्रॉयडरी हुई है. उन्होंने स्लीक पोनीटेल बनाई है.
ट्रेडिशनल लुक में अथिया के हाथों की मेहंदी और मंगलसूत्र पर लोगों की नजरें अटक गई हैं.
शादी के बाद नई नवेली दुल्हन अथिया को मंगलसूत्र पहने देखकर फैंस काफी खुश हैं.
केएल राहुल की दुल्हनिया के ट्रेडिशनल लुक पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.
ये भी देखें
सचिन तेंदुलकर संग अमिताभ ने खेला 'फिंगर क्रिकेट', वीडियो देख फैंस बोले- आइकॉनिक
5 साल छोटे करोड़पति सिंगर को डेट कर रहीं दिशा पाटनी? हाथों में हाथ डाले दिखे, Video
'बॉर्डर 2' के इवेंट में क्यों रो पड़े सुनील शेट्टी? बेटे अहान ने संभाला, बोले- हमारा देश...
खेसारी ने किए थे पर्सनल कमेंट, पवन सिंह ने तोड़ी दोस्ती, कहा- जिंदगी में कभी नहीं मिलूंगा