(Source: Instagram)
4 Feb, 2023
हाथों में मेहंदी-गले में मंगलसूत्र, लाल जोड़े में KL राहुल की दुल्हन अथिया, फैंस हुए फिदा
अथिया शेट्टी का ट्रेडिशनल लुक वायरल
अथिया शेट्टी और केएल राहुल हाल ही में शादी रचाकर हमेशा के लिए हमसफर बन गए हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
अथिया और केएल राहुल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब तक छाई हुई हैं.
इसी बीच लाल जोड़े में अथिया की नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं.
न्यूली मैरिड अथिया का नया लुक देखने लायक है. अथिया रेड सूट में स्टनिंग लग रही हैं.
अथिया के सूट पर हैवी एम्ब्रॉयडरी हुई है. उन्होंने स्लीक पोनीटेल बनाई है.
ट्रेडिशनल लुक में अथिया के हाथों की मेहंदी और मंगलसूत्र पर लोगों की नजरें अटक गई हैं.
शादी के बाद नई नवेली दुल्हन अथिया को मंगलसूत्र पहने देखकर फैंस काफी खुश हैं.
केएल राहुल की दुल्हनिया के ट्रेडिशनल लुक पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.
ये भी देखें
आमिर खान की Ex वाइफ किरण की हुई सर्जरी, नए साल से पहले पहुंची हॉस्पिटल, शेयर की हेल्थ अपडेट
भारती के नन्हे राजकुमार का घर में ग्रैंड वेलकम, 'काजू' की दादी ने उतारी आरती, दिया आशीर्वाद
9 साल बड़े हीरो की दुल्हन बनेगी एक्ट्रेस, 2026 में करेगी शादी? बोली- बच्चे...
45 साल की एक्ट्रेस ने बॉडी फिटेड ड्रेस में ढाया कहर, दिल हारे फैंस, उम्र का नहीं होगा अंदाजा