23 Jan, 2023
(PC: Athiya Shetty Instagram)
फिल्मों में फ्लॉप, करोड़ों में अथिया की कमाई, केएल राहुल की दुल्हनिया की कितनी है नेटवर्थ?
मिस से मिसेज बनेंगी अथिया शेट्टी
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी अपने बॉयफ्रेंड केएल राहुल संग शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत कर रही हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल की तरह खूबसूरत है.
पर्सनल लाइफ में तो अथिया हिट हैं. लेकिन एक्ट्रेस के तौर पर उनका करियर फ्लॉप रहा.
अथिया ने फिल्म हीरो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. लेकिन फिल्म फ्लॉप हुई.
हीरो के बाद अथिया ने मुबारकां, मोतीचूर चकनाचूर की, लेकिन ये फिल्में भी फ्लॉप हुईं.
लेकिन फ्लॉप करियर के बावजूद अथिया मोटी कमाई करती हैं. वो एक फिल्म के 3-4 करोड़ लेती हैं.
अथिया कई ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ब्रांड से वो 40-50 लाख फीस लेती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अथिया की नेटवर्थ 28 से 29 करोड़ है.
अथिया के पिता सुनील शेट्टी एक्टर होने के साथ एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं.
ये भी देखें
करोड़ों कमाती हैं अर्चना, पहनी रॉयल डायमंड रिंग, कीमत में खरीद सकते हैं लग्जरी अपार्टमेंट
8 साल बड़े हीरो ने तोड़ा दिल, फूट-फूटकर रोई एक्ट्रेस, बोली- सनम बेरहम
पवन सिंह संग रवि किशन ने लगाए ठुमके, इवेंट में उड़ाया गर्दा, खेसारी की खिंचाई की
धनश्री संग मिटी कड़वाहट, तलाक के बाद दिखेंगे साथ? चहल ने तोड़ी चुप्पी- बातचीत...