12 Oct 2025
Photo: Instagram @kishwersmerchantt
टीवी का पॉपुलर कपल किश्वर मर्चेंट और सुयाश राय ने अपना नया घर बनाया है. दोनों ने काफी मेहनत से इसे सजाया भी है.
Photo: Screengrab
किश्वर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो घर के अंदर की झलक दिखाती नजर आ रही हैं.
Photo: Screengrab
किश्वर ने लिखा है कि मैं आप लोगों को अपना नया घर दिखा रही हूं. हमें नए घर की फीलिंग आ रही है. हम लोग बहुत खुश हैं.
Photo: Screengrab
वीडियो में देखा जा सकता है कि एंट्रेंस पर ब्लैक एंड व्हाइट टाइल्स लगी हुई हैं. लिविंग एरिया है, जिसमें टीक फिनिश फर्नीचर रखा है.
Photo: Screengrab
फ्लावर प्रिंट सोफा, डाइनिंग और एक कॉर्नर पर रेड सोफा रखा है, जिसपर ग्रे थ्रो है. दो पिलो रखे हुए नजर आ रहे हैं.
Photo: Screengrab
बता दें कि किश्वर और सुयश का ये घर 2बीएचके है. इसमें एक छोटा रूम है जो बेटे के लिए रखा है. साथ ही ड्रेसिंग एरिया बनाया है.
Video: Instagram @kishwersmerchantt
फैन्स किश्वर के नए घर को देखकर काफी खुश हो रहे हैं. सभी उन्हें बधाई भी दे रहे हैं. घर में एक बड़ी सी बालकनी भी नजर आ रही है, जिसमें ब्लैक एंड व्हाइट टाइल्स काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
Photo: Instagram @kishwersmerchantt