11 Mar 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम किश्वर मर्चेंट ने साल 2016 में एक्टर सुयश राय से शादी रचाई थी. एक्ट्रेस की ये इंटरफेथ मैरिज थी.
किश्वर मुस्लिम हैं, जबकि उनके पति सुयश हिंदू परिवार से हैं. शादी के बाद ससुराल में किश्वर अपना और पति दोनों का धर्म निभा रही हैं.
किश्वर अब सना खान के पॉडकास्ट में गेस्ट बनकर पहुंचीं. इस दौरान किश्वर ने बताया कि हिंदू ससुराल में वो रमजान के रोजे कैसे रखती हैं.
अपनी पुरानी यादों को दोहराते हुए किश्वर बोलीं- जब मैं छोटी थी तब हम जॉइंट फैमिली में रहते थे. हमारा घर दरगाह के पास था, तो पूरी रात सहरी का खाना बनता रहता था.
वो अलग ही माहौल था. सहरी में पूरा परिवार उठता था. लेकिन ससुराल में रोजा रखती भी हूं तो अकेले उठती हूं, अकेले ही सहरी करती हूं.
कभी-कभी तो बिना सहरी के भी रोजा रख लेती हूं. अब ऐसे होता है, लेकिन बचपन की यादें शानदार हैं.
किश्वर ने ये भी बताया कि ससुराल में वो दोनों धर्मों को बराबरी से निभाती हैं. किश्वर बोलीं- भले ही मेरी शादी हिंदू परिवार में हुई है. लेकिन हम ईद, दिवाली, होली, क्रिसमस साथ में सेलिब्रेट करते हैं, जो कमाल है.
किश्वर और सुयश के रिश्ते की बात करें तो दोनों की उम्र में 8 साल का फासला है. किश्वर पति से 8 साल बड़ी हैं. मगर उम्र का फासला उनके रिश्ते में दीवार नहीं बना.