एक्ट्रेस ने कम किया 10 किलो वजन, शेप में आई बॉडी, सिर्फ 2 चीजें कीं फॉलो

5 Nov 2025

Photo: Instagram @kishwersmerchantt

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकीं किश्वर मर्चेंट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बीते कुछ सालों से स्क्रीन से दूर भी हैं. 

किश्वर ने घटाया वजन

Photo: Instagram @kishwersmerchantt

दरअसल, किश्वर अपने बेटे निर्वैर की परवरिश पर पूरा ध्यान दे रही हैं. उनके साथ कई वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर भी करती नजर आती हैं. 

Photo: Instagram @kishwersmerchantt

डिलीवरी के बाद किश्वर का काफी वजन बढ़ गया था. पिछले कुछ सालों से किश्वर लगातार वर्कआउट कर रही हैं. 

Photo: Instagram @kishwersmerchantt

साथ ही एक बैलेंस्ड डायट भी फॉलो कर रही हैं. इससे किश्वर ने करीब 10 किलो वजन कम कर लिया है. 

Photo: Instagram @kishwersmerchantt

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उनके पहले और अब की तस्वीर है. देखा जा सकता है कि किश्वर पहले से काफी अच्छी शेप में आ गई हैं. 

Photo: Instagram @kishwersmerchantt

किश्वर सुबह में योग करती हैं, पिलाटेस करती हैं. साथ ही डायट को अच्छी तरह फॉलो करती हैं. हफ्ते में एक दिन चीट डे रखती हैं.

Photo: Instagram @kishwersmerchantt

देखा जाए तो किश्वर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को पर्सनल लाइफ अपडेट्स भी देती नजर आती हैं. फैन्स भी काफी पसंद करते हैं. 

Photo: Instagram @kishwersmerchantt