8 साल बड़े हीरो की बनी थी दुल्हन, शादी को हुए 10 साल, पति पर चिल्लाई एक्ट्रेस- चुप...

17 DEC 2025

Photo: Instagram @suyyashrai

एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट और एक्टर सुयश राय टीवी टाउन के फेमस कपल हैं. दोनों ने साल 2016 में शादी रचाई थी. 

शादी को हुए 10 साल

Photo: Instagram @suyyashrai

कपल ने 16 दिसंबर को अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. मगर शादी की सालगिरह पर दोनों ने अलग अंदाज में एक दूसरे को विश किया. 

Photo: Instagram @suyyashrai

किश्वर और सुयश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास वीडियो शेयर किया है. दोनों का ये लिपसिंक वीडियो है. 

Photo: Instagram @suyyashrai

किश्वर कहती दिखीं- 10 साल हो गए हैं हमारी शादी को. कैसे बीत गए ये 10 साल पता ही नहीं चला.

Video: Instagram @suyyashrai

किश्वर की बात पर सुयश बोले- मैं बोलूं बेबी. मगर फिर किश्वर गुस्से में पति पर चिल्ला देती हैं. वो चिल्लाकर कहती हैं- चुप हो जा मैं बोल रही हूं ना. 

Photo: Instagram @suyyashrai

वीडियो के कैप्शन में किश्वर ने लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी बेबी. कितने खुश हैं हम लोग. 

Photo: Instagram @suyyashrai

कपल का ये फनी वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. फैंस और सेलेब्स उन्हें ढेरों बधाइयां और साथ में हमेशा खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं. 

Photo: Instagram @suyyashrai

किश्वर और सुयश की बात करें तो दोनों अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं. उनकी ये इंटरफेथ मैरिज है. 

Photo: Instagram @suyyashrai

किश्वर उम्र में भी पति से 8 साल बड़ी हैं. मगर धर्म और उम्र कभी उनके रिश्ते में दीवार नहीं बना. दोनों का एक बेटा भी है. वो खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. 

Photo: Instagram @suyyashrai