07 Dec 2025
Photo: Instagram @kapilsharma
कॉमेडियन कपिल शर्मा घर-घर में राज करने के बाद अब वापस थिएटर्स में लौट रहे हैं.
Photo: Instagram @kapilsharma
उनकी नई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' जल्द थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म के ट्रेलर को ऑडियंस का अच्छा खासा रिस्पॉन्स भी मिला.
Photo: Instagram @kapilsharma
हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अनुकल्प गोस्वामी ने कपिल शर्मा और उनकी कॉमिक टाइमिंग को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कॉमेडियन की तुलना बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान से की.
Photo: Instagram @anukalpgoswami
हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में अनुकल्प से पूछा गया कि जब सिंगर श्रेया घोषाल ने कपिल शर्मा को SRK ऑफ कॉमेडी कहा, तो इसपर उनकी क्या राय है?
Photo: Instagram @kapilsharma
तब डायरेक्टर ने कहा, 'कपिल वाकई कॉमेडी के शाहरुख हैं. उन्होंने कॉमेडी को बहुत बड़ा बना दिया है. उन्होंने एक स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में शुरुआत की थी.'
Photo: IMDb
'लेकिन उन्होंने इसे इतना ऊंचा उठाया कि उन्हें खूब सारा प्यार मिला. तो हां, कपिल कॉमेडी के सुपरस्टार हैं. शाहरुख खान टीवी से आए और मेगास्टार बन गए. कपिल के साथ भी ऐसा ही है,'
Photo: Instagram @kapilsharma
'वो कॉमेडी से आगे आए हैं और अब उनके लिए सारे रास्ते खुल गए हैं.' बता दें कि अनुकल्प गोस्वामी, कपिल शर्मा के साथ काफी काम कर चुके हैं. वो उनके 'द कपिल शर्मा शो' और नेटफ्लिक्स शो के भी राइटर रह चुके हैं.
Photo: Instagram @anukalpgoswami
अब अनुकल्प बतौर डायरेक्टर 'किस किसको प्यार करूं 2' लेकर आ रहे हैं, जो 12 दिसंबर के दिन रिलीज होगी. इसे अब्बास-मस्तान ने प्रोड्यूस किया, जो इसके पिछले पार्ट के डायरेक्टर थे.
Video: Instagram @kapilsharma