9 Nov 2025
Photo: Instagram @iamkirtikulhari
40 साल की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी इन दिनों अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में हैं.
Photo: Instagram @iamkirtikulhari
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कीर्ति अपनी वेब सीरीज 'फोर मोर शॉर्ट्स' के को-एक्टर राजीव सिद्धार्थ संग रिश्ते में हैं. राजीव 39 साल के हैं.
Photo: Instagram @iamkirtikulhari
दरअसल, कीर्ति और सिद्धार्थ की कुछ कोजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की खबरों को हवा मिल गई है.
Photo: Instagram @iamkirtikulhari
कुछ वक्त पहले कीर्ति ने राजीव का हाथ थामे हुए कार से एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था-आपका टाइम खूबसूरत हो लव. एक्ट्रेस ने राजीव को टैग भी किया था.
Photo: Instagram @iamkirtikulhari
दिवाली पर भी एक्ट्रेस ने राजीव संग कोजी फोटो शेयर की थी. हालांकि, कीर्ति और राजीव ने अपने रिश्ते को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है. मगर दोनों के रिलेशनशिप की खबरों ने फैंस को खुश कर दिया है.
Photo: Instagram @iamkirtikulhari
जानकारी के मुताबिक, साथ काम करते वक्त कीर्ति और राजीव के बीच पहले अच्छी दोस्ती हुई, लेकिन फिर धीरे-धीरे उनका कनेक्शन स्ट्रॉन्ग होने लगा.
Photo: Instagram @iamkirtikulhari
कीर्ति की बात करें तो वो 40 साल की हैं. कीर्ति तलाकशुदा हैं. उन्होंने साल 2016 में एक्टर साहिल सहगल संग शादी रचाई थी. मगर 5 साल बाद 2021 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.
Photo: Instagram @iamkirtikulhari