आमिर खान की Ex वाइफ किरण की हुई सर्जरी, नए साल से पहले पहुंची हॉस्पिटल, शेयर की हेल्थ अपडेट

28 Dec 2025

Photo: instagram @raodyness

सुपरस्टार आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव को हाल ही में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. उनकी कुछ दिन पहले अपेंडिक्स की सर्जरी हुई है.

बीमार हुईं किरण राव

Photo: instagram @raodyness

किरण ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वो नए साल का जश्न मनाने के लिए तैयार बैठी थीं. लेकिन तभी वो बीमार पड़ गईं और तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती हुईं.

Photo: instagram @raodyness

हॉस्पिटल के रूम से अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए किरण ने लिखा, 'मैं यहां 2026 में पार्टी करने के लिए पूरी तरह तैयार थी, तभी अपेंडिक्स ने मुझे याद दिलाया कि थोड़ी धीमा हो जाओ, गहरी सांस लो और थैंक्स कहो.'

Video: instagram @raodyness

किरण ने आगे दवाओं, अपनी डॉक्टर, हॉस्पिटल स्टाफ, दोस्तों और अपने परिवार वालों का धन्यवाद किया, जिन्होंने उनका इतना ध्यान रखा और उन्हें ठीक होने में मदद की. 

Photo: instagram @raodyness

अंत में किरण राव ने बताया है कि वो अब घर लौट आई हैं और नए साल में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. उन्हें अगले साल 2026 से बहुत उम्मीदें हैं कि वो उनके लिए ढेर सारा प्यार और अच्छी हवा लेकर आएगा.

Photo: instagram @raodyness

किरण की हेल्थ अपडेट जानकर फैंस और उनके करीबी दोस्त भी बेहद खुश हुए. करण जौहर ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की. वहीं आमिर की बेटी ईरा और दामाद नुपुर ने उन्हें ढेर सारा प्यार भेजा.

Photo: instagram @raodyness

बता दें कि किरण राव एक सक्सेसफुल फिल्ममेकर भी हैं. उनकी बनाई हुई फिल्म 'लापता लेडीज' कई सारे अवॉर्ड्स जीत चुकी है. इस फिल्म ने उन्हें पिछले समय में काफी सफलता दिलाई है.

Photo: instagram @raodyness