30 अक्टूबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
किम ने पहनी व्हाइट सी-थ्रू
गाउन
, कातिलाना है लुक
रियलिटी टीवी स्टार और मॉडल किम कर्दाशियां का लुक हर तरफ छाया हुआ है.
किम कर्दाशियां ने कुछ दिनों पहले अपना 41वां जन्मदिन मनाया है.
इस मौके पर उन्हें स्टाइलिश अंदाज में देखा गया. उन्होंने व्हाइट सी थ्रू ड्रेस पहनी थी.
अपनी बर्थडे पार्टी में किम ब्लैक बिकिनी टॉप और बॉटम पर व्हाइट शियर ड्रेस पहने नजर आईं.
न्यूड मकेअप के साथ उन्होंने अपने प्लैटनम ब्लॉन्ड बालों को खुला छोड़ा था.
परिवार के साथ मिलकर किम ने खास दिन को सेलिब्रेट किया था.
इस मौके पर किम कर्दाशियां के दोस्त भी उनके साथ थे. सभी मिलकर जेट प्लेन में ट्रिप पर गए थे.
किम अक्सर ही अपने अलग स्टाइल से फैंस के होश उड़ाती हैं.
इससे पहले भी कई बार उन्हें रिस्की आउट्फिट में देखा जा चुका हैं.
ये भी देखें
'जब कोई प्रोड्यूसर नहीं था...' एक्टर अक्षय खन्ना को मिला दोस्त का सपोर्ट
धुरंधर में 'शरारत' कर लूटी लाइमलाइट, तमन्ना को किया रिप्लेस, क्रिस्टल बोलीं- उनकी किस्मत...
9 साल बड़े BF से नहीं की शादी, मां बनेंगी तेजस्वी? भारती ने खिलाया मीठा, कहा- प्रेग्नेंट...
पिता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म देख इमोशनल हुए बॉबी देओल, छिपाए आंसू, चेहरे पर छाई मायूसी