4 दिसंबर 2022
टॉप की जगह मॉडल ने बांधी लेदर की पट्टी, फ्लॉन्ट किए एब्स
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
हॉलीवुड की फेमस रियलिटी टीवी स्टार और मॉडल किम कर्दाशियां का नया लुक वायरल हो गया है.
हाल ही में किम अपनी बहन और दोस्तों के साथ मियामी में डिनर पार्टी के लिए निकली थीं.
इस मौके पर उन्होंने ब्लैक लेदर बैंड्यू ब्रा पहनी थी. इसे देख लग रहा है जैसे उन्होंने ब्लैक पट्टी बांधी हुई है.
किम के बूट्स में दोनों तरफ चेन भी लगी थी. इसे देखकर लग रहा था कि बूट्स में पर्स हैं.
इससे पहले उन्हें लेदर की बेल्ट से बनी ड्रेस में भी देखा जा चुका है.
किम कर्दाशियां को अपने एक्सट्रीम फैशन के लिए जाना जाता है.
कई बार अपने कपड़ों की वजह से किम को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा है.
उन्होंने बताया था कि कैसे मेट गाला में टाइट ड्रेस पहनने के बाद वो 6 घंटों तक वॉशरूम नहीं जा पाई थीं.
Heading 2
अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने का मौका किम नहीं छोड़ती हैं.
ये भी देखें
बॉयफ्रेंड के सामने तारा को सिंगर ने किया Kiss, वीडियो वायरल, बोलीं एडटिंग की गलती
'जब कोई प्रोड्यूसर नहीं था...' एक्टर अक्षय खन्ना को मिला दोस्त का सपोर्ट
12 साल बड़ी-शादीशुदा सिंगर संग अभिषेक ने किया फ्लर्ट, घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज
9 साल बड़े BF से नहीं की शादी, मां बनेंगी तेजस्वी? भारती ने खिलाया मीठा, कहा- प्रेग्नेंट...