6 Sep 2025
(Photo: Instagram/@kikusharda)
हाल ही में खबर आई थी कि कॉमेडिन कीकू शारदा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को छोड़ रहे हैं. क्योंकि शो में उनकी और कृष्णा अभिषेक की लड़ाई हो गई है.
(Photo: Instagram/@kikusharda)
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वहीं काकू ने इस बीच नए रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में हिस्सा लिया हैं. जिसके बाद इन खबरों को हवा मिल गई.
(Photo: Instagram/@kikusharda)
मगर अब कॉमेडियन एक्टर कीकू शारदा ने ऐसी अफवाहों पर ब्रेक लगा, ये साफ कर दिया कि वो अभी भी 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का हिस्सा हैं.
(Photo: Instagram/@kikusharda)
दरअसल कीकू शारदा ने कृष्णा अभिषेक के साथ हुई अपनी लड़ाई के बारे में इंस्टाग्राम हैंडल से बड़ा खुलासा कर सब कुछ क्लियर कर दिया है.
(Photo: Instagram/@kikusharda)
कीकू शारदा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि दोनों के बीच फाइट तो हुई थी, लेकिन वो सिर्फ एक प्रैंक था और उनका रिश्ता कभी नहीं टूटेगा.
(Photo: Instagram/@kikusharda)
इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कीकू ने लिखा, 'ये बंधन..कभी नहीं टूटेगा. 'झगड़ा' तो बस एक मजाक था. इन सब गपशप और अफवाहों में मत पड़ो कि मैंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो छोड़ दिया है. मैं हमेशा इस शो और इस परिवार का हिस्सा रहूंगा.
(Photo: Instagram/@kikusharda)
इसी के साथ अंत में कीकू शारदा ने लिखा, 'ये सब छोड़ो और जाओ नेटफ्लिक्स पर शो देखो - सिर्फ़ 3 एपिसोड बाकी हैं.'
(Photo: Instagram/@kikusharda)
बता दें कि बीते दिनों कपिल शर्मा के सेट से एक वीडियो वायरल हुआ था. जिमसें कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा एक-दूजे संग तीखी बहस करते हुए नजर आए थे. जिसके बाद से चर्चा थी कि दोनों के बीच लड़ाई हुई है.
(Photo: Instagram/@kikusharda)