3 Sep 2025
PHOTO: Instagram @kikusharda
कॉमेडियन कीकू शारदा जल्द ही अशनीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आएंगे. शो के प्रोमो में कीकू की एंट्री कंफर्म हो चुकी है.
PHOTO: Instagram @kikusharda
इस बीच 'कपिल शर्मा शो' के सेट से कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें दोनों में बहस होती दिखी.
PHOTO: Instagram @kikusharda
वीडियो सामने आने के बाद फैन्स कयास लगा रहे थे कि कॉमेडियन ने शो छोड़ दिया है. फिलहाल अभी कीकू ने वायरल वीडियो पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन उन्होंने नए शो पर रिएक्ट किया है.
PHOTO: Instagram @kikusharda
कीकू शारदा ने भी कंफर्म किया है कि वो अशनीर ग्रोवर के शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
PHOTO: Instagram @kikusharda
'कपिल शर्मा शो' पर कृष्णा अभिषेक संग झगड़े का वीडियो वायरल होने के बाद कीकू को पहली बार मुंबई में स्पॉट किया गया.
PHOTO: Instagram @kikusharda
पैपराजी ने उनसे कहा कि आपको देखते हैं सर. कीकू ने जवाब देते हुए कहा कि अच्छा. अब मैं राइज एंड फॉल शो में दिखूंगा बहुत जल्द.
PHOTO: Instagram @kikusharda
आगे वो कहते हैं कि कुछ दिनों में मैं शो में दिखूंगा. 6 तारीख से. बहुत टाइम बाद मैं रियलिटी शो कर रहा हूं. देखिएगा और इसे एंजॉय करिएगा.
PHOTO: Instagram @kikusharda
'शो में काफी लोगों को नहीं जानता हूं. अनजान लोगों के साथ शो में रहूंगा. ये मेरे लिए थोड़ा मुश्किल होगा. लेकिन जैसा मैं हूं. मस्ती करेंगे, मजाक करेंगे. मैं चाहता कि ऑडियंस शो में मुझे पसंद करे.'
PHOTO: Instagram @kikusharda