13 OCT 2025
Photo: Screengrab
'राइज एंड फॉल' में धनश्री और अरबाज पटेल की दोस्ती सबसे बड़ा हाईलाइट रही है. निक्की तंबोली ने शो में आकर उनके रिश्ते को स्पाइस अप किया है.
Photo: Instagram @mr.arbazpatel
निक्की ने फैमिली वीक में आकर अरबाज के सामने धनश्री की पोल खोली थी. वीकेंड के पावरप्ले में अरबाज-धनश्री के रिश्ते पर कीकू शारदा ने कॉमेडी की है.
Photo: Instagram @mr.arbazpatel
वीडियो में कीकू ज्योतिष बने हैं. वो भविष्यवाणी कपूर बनी हैं. स्टेज पर आकर वो अरबाज पटेल की कुंडली देखती हैं.
Photo: Instagram @mr.arbazpatel
कीकू ने कहा- इनकी कुंडली में फ्रंट हग दोष है. ये बात मैं नहीं बोली, ये तंबोली (निक्की तंबोली की तरफ इशारा करते हुए).
Photo: Instagram @dhanashree9
कीकू के कॉमिक पंच सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. अरबाज और धनश्री भी फ्रंट हग कमेंट सुन अपनी हंसी रोक नहीं पाते.
Photo: Screengrab
मालूम हो, शो में अरबाज ने धनश्री से कहा था कि वो क्यों सबको फ्रंट हग करती हैं. एक्टर की इस बात पर अर्जुन बिजलानी, मनीषा रानी ने गॉसिप की थी.
Photo: Instagram @mr.arbazpatel
इंटरनेट पर लोगों ने कहा कि धनश्री को किसी और मेल कंटेस्टेंट्स संग देखकर अरबाज को जलन होती है. इसलिए उन्होंने साइड हग करने से मना किया.
Photo: Instagram @dhanashree9
फैमिली वीक में निक्की ने अर्जुन बिजलानी को साइड हग किया. बार-बार साइड हग बोलकर जताया कि इस कंट्रोवर्सी में वो अरबाज के साथ हैं.
Photo: Instagram @mr.arbazpatel