21 Sep 2025
Photo: Instagram @realityshowz.update Screengrab
अशनीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल' में इस हफ्ते हंगाचा मचा हुआ है. पेंटहाउस का माहौल पूरी तरह से बिगड़ चुका है.
Photo: Instagram @realityshowz.update Screengrab
शो में अरबाज पटेल, आदित्य नारायण और धनश्री वर्मा ग्रुप बनाकर खेल रहे हैं, जबकि कीकू शारदा और नयनदीप अकेले पड़ गए हैं.
Photo: Instagram @realityshowz.update Screengrab
अब वीकेंड के पावर प्ले में अशनीर ग्रोवर ने कीकू शारदा से रूलर्स के पेंटहाउस के माहौल के बारे में सवाल किया.
Photo: Instagram @realityshowz.update Screengrab
इसपर कीकू शारदा ने कहा कि एक ट्रायो है अरबाज पटेल, आदित्य नारायण और धनश्री वर्मा का...इन तीनों ने पेंटहाउस का माहौल खराब कर रखा है.
Video: Instagram @realityshowz.update
कीकू शारदा ने अरबाज पर भड़कते हुए कहा कि वो जिस डिक्टेटरशिप के साथ खेल रहे हैं, उससे उन्हें दिक्कत है. अरबाज, वर्कर्स को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं.
Photo: Instagram @realityshowz.update Screengrab
इसके बाद अरबाज और आदित्य दोनों ही कीकू शारदा से भिड़ते नजर आए. अरबाज ने कीकू से बदतमीजी की. वहीं आदित्य ने कीकू के प्रोफेशन पर उंगली उठाई.
Photo: Instagram @realityshowz.update Screengrab
अरबाज जब कीकू पर चिल्लाए तो उन्होंने अपने बचाव में कहा कि ये बदतमीजी है. फिर अरबाज के दोस्त आदित्य बीच में आ गए.
Video: Instagram @realityshowz.update
आदित्य ने कीकू शारदा पर भड़कते हुए कहा-आपके 1000 में से 500 जोक्स में सर्कास्म होता है, तो मतलब आप भी बदतमीजी करते हो टीवी पर?
Photo: Instagram @adityanarayanofficial
ये सुनकर कीकू शारदा भड़क गए. उन्होंने कहा कि प्रोफेशन पर जाना है क्या? प्रोफेशन पर जाओगे तो अलग बात हो जाएगी.
Photo: Instagram @realityshowz.update Screengrab
कीकू चिल्लाकर आदित्य से बोले- 25 साल के काम के ऊपर आ रहे हो. मैं आपके प्रोफेशन पर गया नहीं, आप मेरे प्रोफेशन पर जाओ नहीं.
Photo: Instagram @realityshowz.update Screengrab