अशनीर के शो पर जाकर पछताए कीकू, सिसक-सिसक कर रोए, धनश्री ने संभाला

26 Sep 2025

PHOTO: Screengrab 

अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल में हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में कीकू शारदा इमोशनल होते दिखे.

इमोशनल हुए कीकू

PHOTO: Screengrab 

असल में आदित्य, कीकू शारदा पर भड़कते हुए नयनदीप से कहते हैं कि ये क्या बकवास है. इस गेम का सबसे वीक प्लेयर कीकू है.

PHOTO: Screengrab 

कीकू, अरबाज और धनश्री से बात करते हुए कहते हैं कि पता नहीं बाहर कैसे दिख रहा होगा. मैंने इस शो पर आकर गलती कर दी.

PHOTO: Screengrab 

वो कहते हैं कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि कैसी जगह पर आया हूं. मुझे नहीं पता कि बाहर कैसे गया है. लेकिन मैंने वीडियो में रोते हुए बोला है. 

PHOTO: Screengrab 

धनश्री आई थी मेरे पास. मेरे पास 6 डिब्बे थे. मैं एक-एक करके डिब्बे नीचे बेसमेंट में ले जा रहा था. धनश्री ने मुझसे पूछा कि कोई मदद चाहिए.

PHOTO: Screengrab 

पर तुम और आदित्य मेरे पास नहीं आए. कीकू सिसक-सिसक रो रहे थे. धनश्री उन्हें हिम्मत दे रही थीं.

Video: Instagram @beyond_bhavy

कीकू ने कहा कि तुम लोगों को इतना घमंड किस चीज का है. लाइफ में ये लेकर जाओगे. वहीं अरबाज पटेल कहते हैं कि उनसे गलती हो गई. 

PHOTO: Screengrab