24 SEP 2025
Photo: Instagram @rise_and_fall_xd
पावर और पैसे के खेल 'राइज एंड फॉल' में हंगामा मचा हुआ है. अपनी पावर बचाने के लिए सितारे हर पैतरा आजमा रहे हैं.
Photo: Instagram @rise_and_fall_xd
कीकू शारदा और अदित्य नारायण के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. दोनों एक दूसरे के गेम पर उंगली उठा रहे हैं और जमकर एक दूसरे को टारगेट कर रहे हैं.
Video: Instagram @rise_and_fall_xd
कीकू शारदा ने लड़ाई में आदित्य को घमंडी बताया. उन्होंने कहा कि अपना घमंड और एरोगेंस हटाओ. ये सुनकर आदित्य भड़क गए. दोनों एक दूसरे पर गुस्से से खूब चिल्लाए.
Photo: Instagram @rise_and_fall_xd
आदित्य संग लड़ाई के बाद कीकू शारदा इमोशनल हो गए. वो रोने लगे. कीकू गुस्से से बोले- गलत सुनता हूं तो मुझे खटकता है. मुझे कोई एटीट्यूड नहीं चाहिए.
Video: Instagram @rise_and_fall_xd
कीकू शारदा को रोता देखकर धनश्री ने उन्हें संभाला और चुप कराया. रोते हुए कीकू शारदा ने अरबाज से भी अपनी नाराजगी जाहिर की.
Photo: Instagram @rise_and_fall_xd
हालांकि, धनश्री, कीकू शारदा संग खड़ी रहीं. धनश्री ने कीकू को हिम्मत दी और उन्हें शांत किया. कुल-मिलाकर पेंटहाउस का माहौल इस समय काफी ज्यादा बिगड़ा हुआ है.
Video: Instagram @rise_and_fall_xd
पावर और पैसे के खेल में सितारे रिश्ते भूल रहे हैं. हर कोई एक दूसरे से आगे बढ़ने की रेस में लगा है. देखना दिलचस्प होगा कि कौन किसपर भारी पड़ता है.
Photo: Instagram @rise_and_fall_xd