मां को याद कर रो दिए कीकू शारदा, दोस्त की हालत नहीं देख पाए कृष्णा, बोले- भाई...

16 Sep 2025

PHOTO: Screengrab 

कॉमेडियन कीकू शारदा इन दिनों राइज एंड फॉल शो में अपनी रियल पर्सनैलिटी से फैन्स का दिल जीत रहे हैं.

 इमोशनल हुए कृष्णा 

PHOTO: Screengrab 

हाल ही में वो शो पर अपनी मां के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गए. उन्होंने बताया कि वो अपनी मां की आखिरी कॉल नहीं उठा पाए थे.

PHOTO: Screengrab 

कीकू आज तक इस अफसोस में जी रहे हैं कि वो अपनी मां से आखिरी बार बात नहीं कर सके. 

PHOTO: Screengrab 

कॉमेडियन का वीडियो सामने आने के बाद उनके चाहने वाले भी इमोशनल होते दिख रहे हैं. यहां तक कि कृष्णा अभिषेक भी अपनी भावनाएं नहीं रोक पाए. 

PHOTO: Instagram @krushna30

उन्होंने कीकू शारदा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि लव यू कीकू भाई. आपको रोता हुआ नहीं देख सकते. आप रॉक स्टार हैं. 

PHOTO: Instagram @kikusharda

कृष्णा का ये मैसेज बता रहा है कि वो कीकू शारदा से इमोशनली कितने जुड़े हुए हैं. 

PHOTO: Screengrab 

हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कीकू-कृष्णा, कपिल शर्मा के शो पर झगड़ा करते दिख रहे थे. 

PHOTO: Instagram @krushna30

हालांकि, राइज एंड फॉल में एंट्री लेने से पहले कीकू ने साफ कर दिया था कि वो सिर्फ प्रैंक वीडियो था. उनमें कोई झगड़ा नहीं हुआ है. 

PHOTO: Instagram @krushna30