शो से बाहर हुए कीकू शारदा-आदित्य, रो पड़े अरबाज-धनश्री, Video

14 Oct 2025

PHOTO: Screengrab 

कॉमेडियन कीकू शारदा और सिंगर-एक्टर आदित्य नारायण का राइज एंड फॉल से सफर खत्म हो चुका है.

रो पड़े अरबाज-धनश्री 

PHOTO: Screengrab 

कीकू और आदित्य फिनाले के करीब आकर शो से एलिमिनेट हो गए. आदित्य और कीकू का जाना कंटेस्टेंट को इमोशनल कर गया. 

PHOTO: Screengrab 

दोनों जैसे ही सभी को गुडबॉय बोल शो से जाने लगे धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल इमोशनल हो गए.

PHOTO: Screengrab 

धनश्री और अरबाज, कीकू-आदित्य की विदाई पर रो पड़े. शो का इमोशनल मोमेंट देखकर फैन्स भी इमोशनल हो गए.

PHOTO: Screengrab 

आदित्य का अरबाज और धनश्री संग अच्छा बॉन्ड रहा है. बीच शो में आकर भले ही उन्होंने खुद को दोनों से दूर कर लिया, लेकिन उससे पहले तीनों साथ गेम खेल रहे थे.

PHOTO: Screengrab 

वहीं कीकू कभी भी शो में अपनी मर्यादा नहीं भूले. उन्होंने लड़ाई-झगड़े में भी कभी किसी अपशब्द इस्तेमाल नहीं किए.

PHOTO: Screengrab 

फैन्स को उम्मीद थी कि आदित्य शो के फाइनिलिस्ट बनेंगे, लेकिन अफसोस वो विनर बनने की रेस से बाहर हो चुके हैं. 

PHOTO: Screengrab