10 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सिद्धार्थ-कियारा की शादी में छाए करण जौहर-मीरा राजपूत
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में करण जौहर और शाहिद कपूर शामिल हुए थे. अब दोनों सेलेब्स की फोटोज सामने आ गई हैं.
सिड-कियारा की शादी में करण
करण जौहर ने अपने वेडिंग फेस्टिविटीज के अलग-अलग लुक्स को शेयर कर दिया है.
करण ने इस शादी में पर्पल से लेकर सिल्वर और येलो शेरवानी तक जबरदस्त रूप धारण किए.
सूर्यगढ़ पैलेस में पोज करते हुए KJo ने अपनी ढेरों फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
करण के इन जबरदस्त आउटफिट्स को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बनाया था.
करण के अलावा शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने भी अपने लुक्स की झलक दी है.
शाहिद को ब्लू कुर्ते तो वहीं मीरा राजपूत को चिकनकारी कुर्ते-पायजामे में देखा गया.
सिड और कियारा की बात करें तो दोनों की शादी से एक मजेदार वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस को डांस करते देखा गया.
कपल की शादी का वीडियो देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
ये भी देखें
आलिया को कार में छोड़कर इवेंट में पहुंचे रणबीर, यूजर्स बोले- यही है रिश्ते का सच?
खेसारी ने छोड़ा जिम जाना, अश्लील वर्कआउट वीडियो के बाद सुधारी इमेज?
'ये खड़ा है हिंदुस्तान...' , बॉर्डर 2 के इवेंट में सनी की ललकार, हीरोइन संग झूमे वरुण
'पापा कर्ज में हैं', बच्ची ने अक्षय से मांगी मदद, छुए पैर, एक्टर ने दिखाई दरियादिली