8 February 2023
सोर्स- योगेन शाह
लाल सूट पहनकर ससुराल पहुंचीं कियारा, ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखे सिद्धार्थ
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
कियारा- सिद्धार्थ की शादी की हर ओर चर्चा हो रही है. दोनों जैसलमेर से दिल्ली पहुंच चुके हैं.
सोर्स- योगेन शाह
शादी के बाद जो इनकी पहली झलक दिखी थी, उसमें दोनों को नॉर्मल आउटफिट में देखा गया था.
सोर्स- अमरदीप कुमार
पर जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर दोनों पहुंचे तो इनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला.
सोर्स- योगेन शाह
कियारा ने लाल रंग का प्लेन चूड़िदार सूट पहना. मैचिंग ईयररिंग्स से लुक को कम्प्लीट किया.
सोर्स- योगेन शाह
वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा रेड शेरवानी में नजर आए. इसके साथ उन्होंने ऑफ व्हाइट चिकनकारी दुपट्टा कैरी किया.
सोर्स- योगेन शाह
दोनों के एक जैसे दिखने वाले आउटफिट ने फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा.
सोर्स- योगेन शाह
पहले तो फैन्स अपसेट हो रहे थे कि शादी के बाद दोनों एयरपोर्ट पर नॉर्मल आउटफिट पहनकर आ गए.
सोर्स- योगेन शाह
पर अब दोनों ने ही अपने लुक से फैन्स को इंप्रेस कर दिया है.
सोर्स- योगेन शाह
फैन्स का कहना है कि अब दोनों को देखकर लग रहा है कि इनकी शादी हुई है. वह फील आ रही है.
सोर्स- योगेन शाह
सिद्धार्थ के दिल्ली वाले घर पर कियारा का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. बहू के स्वागत में परिवार पूरी तरह से तैयार है.
सोर्स- योगेन शाह
ये भी देखें
23 साल GF संग लिव-इन में रहा एक्टर, फिर गुपचुप रचाई शादी, बोला- हमारे बीच...
प्रियंका को भूखा-प्यासा नहीं देख पाए थे निक, प्लेन से ले गए बादलों के पार... खुलवाया व्रत
'नन्हे राजकुमार काजू' से अबतक नहीं मिलीं भारती, हुईं उदास, बोलीं- जिंदगी में...
कृष्ण भक्त बनी 35 साल की एक्ट्रेस, मिला नया नाम, बोली- जब से भारत आई हूं...