23 Dec 2025
Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस साल जुलाई में अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने हैं. एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया था.
Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani
अब वोग इंडिया संग इंटरव्यू में कियारा ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सात महीने तक शूटिंग की थी. एक्ट्रेस ने कहा कि वो सेट पर बेबी से बात करती थीं.
Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani
कियारा ने बताया कि उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान 7 महीने तक शूटिंग की थी. सिर्फ उनके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को ही उनकी प्रेग्नेंसी की खबर थी.
Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani
इमोशनल सीन की शूटिंग से पहले कियारा अपनी वैनिटी वैन के बाथरूम में जाती थीं, बेबी बंप पर हाथ रखतीं और फुसफुसातीं, 'मम्मा सिर्फ एक्टिंग कर रही है, ठीक है? यह असल नहीं है.'
Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani
इस बीच कियारा आडवाणी ने यह भी याद किया कि जब वे 18 साल की थीं, तो वे अपनी एक्टिंग कोच से कहती थीं कि वे एक दिन काम करने वाली एक्ट्रेस और मां दोनों बनना चाहती हैं.
Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani
उस समय कोच ने इसे हंसकर टाल दिया था. कियारा ने कहा, 'लेकिन अब मुझे देखो. मैं पहले से कहीं अधिक महत्वाकांक्षी हूं. मदरहुड आपको विस्तार देता है. आपके अंदर की आग और ज्यादा फोकस हो जाती है.'
Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani
यश स्टारर टॉक्सिक से कियारा आडवाणी का पहला लुक हाल ही में रिलीज हुआ था. इसमें उनका किरदार नादिया ब्लैक ऑफ-शोल्डर गाउन में थाई-हाई स्लिट के साथ दिखा.
Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani
ये मां बनने क बाद कियारा आडवाणी की पहली फिल्म है. इससे पहले उन्हें ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'वॉर 2' में देखा गया था. ये फ्लॉप रही थी.
Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani