(Source: Instagram)
8 Feb, 2023
कियारा की डायमंड रिंग देखी? दुल्हन ने पहनी करोड़ों की अंगूठी, गोल्ड मंगलसूत्र
कियारा ने पहनी करोड़ों की अंगूठी!
कियारा आडवाणी के ब्राइडल लुक को देखा क्या? यकीन मानिए वे दुल्हन के लिबास में इतनी स्टनिंग लगीं कि आप एक्ट्रेस से नजरें नहीं हटा पाएंगे.
Pic Credit: urf7i/instagram
सोशल मीडिया पर कियारा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वेडिंग फोटोज में एक्ट्रेस की एंगेजमेंट रिंग और मंगलसूत्र फ्लॉन्ट हो रहा है.
कियारा ने गले में गोल्ड मंगलसूत्र पहना है. एमराल्ड नेकपीस पर एक्ट्रेस का मंगलसूत्र देखा जा सकता है.
कियारा का मंगलसूत्र काफी सिंपल है. गोल्डन चेन पर ब्लैक बीड्स लगे हुए हैं.
कियारा के हाथों में बड़ी सी डायमंड रिंग देखी गई. ओवल शेप सिंगल सोलिटेयर रिंग एक्ट्रेस के हाथों में जंच रही है.
एक्ट्रे्स की इस एंगेजमेंट रिंग की कीमत करोड़ों में तो होगी ही. फैंस कियारा के लुक पर मर मिट रहे हैं.
कियारा शादी के दिन पिंक लहंगे में स्टनिंग लगीं. सिद्धार्थ गोल्डन शेरवानी में हैंडसम दिखे.
कियारा और सिद्धार्थ की रॉयल वेडिंग फोटोज ने फैंस को खुश कर दिया है. हर कोई कपल को ब्लेस कर रहा है.
ये भी देखें
बॉलीवुड पार्टीज का न्योता मिलना हुआ बंद, एक्ट्रेस को नहीं पड़ता फर्क, बोली- मैं वो...
पति की बांहों में खोईं प्रियंका- निक ने किया Kiss, अक्षय कुमार का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके लोग
इस साल इन हसीनाओं के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, मां बन बदली जिंदगी
न शादी की- न बच्चे, सुकून में 47 साल की एक्ट्रेस, बोली- निभाने वाला नहीं मिला...