बेटी संग कियारा का पहला क्रिसमस, क्यूट ड्रेस में बनाया Santa, फोटो वायरल

26 Dec 2025

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी नन्ही बेबी सरायाह के साथ बेहद बिजी हैं. दोनों मिलकर बच्ची की परवरिश कर रहे हैं.

कियारा ने लुटाया प्यार

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

कियारा ने 28 नवंबर को बेटी सरायाह को जन्म दिया था. ये उनका और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का पहला बच्चा है. इस बीच कपल ने बेबी संग पहला क्रिसमस मनाया.

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

कियारा ने अपने घर के क्रिसमस ट्री की फोटो शेयर की है. इसमें उनके, पति सिद्धार्थ के और बेटी सरायाह के नाम के ऑर्नामेंट लगे हुए हैं.

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

इसके अलावा उन्होंने बेटी की फोटो भी शेयर की है. एक्ट्रेस ने बच्ची को सैंटा की बेटी मिस क्लॉज बनाया था. ऐसे में उन्होंने बेबी की ड्रेस फ्लॉन्ट की है.

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

बेबी सरायाह की छोटी-सी ड्रेस पर लिखा है- मेरा पहला क्रिसमस. एक्ट्रेस ने फोटो के कैप्शन में लिखा- मेरी मेरी क्रिसमस मेरी नन्ही मिस क्लॉज की तरफ से.

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

तस्वीरों से साफ है कि कियारा और सिद्धार्थ ने बेटी का पहला क्रिसमस खास बनाने की भरपूर कोशिश की. हाल ही में एक्ट्रेस ने मां बनने को लेकर खुशी भी जताई थी.

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani

कियारा ने बताया था कि वो बेटी को पाकर बेहद खुश हैं और उसका खूब ख्याल रखती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके लिए बेबी को छोड़कर काम पर आना मुश्किल था.

Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani