24 DEC 2025
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
कियारा आडवाणी आखिरी बार ‘वॉर 2’ में नजर आई थीं, फिल्म में उन्होंने बिकिनी सीन दिया था. कियारा के लुक की खूब तारीफ हुई थी.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
लेकिन अब वो एक प्यारी सी बेटी की मां बन चुकी हैं. एक्ट्रेस को डिलीवरी के बाद अपनी बॉडी पर डाउट्स होने लगे थे, वो बिकिनी सीन के लिए कॉन्फिडेंट फील नहीं कर रही थीं.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
वोग को कियारा ने बताया कि वॉर 2 में बिकिनी सीन के लिए उन्हें बेहद सख्त डिसिप्लिन फॉलो करना पड़ा था. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई, तब तक वो मां बन चुकी थीं और उनका शरीर पहले जैसा नहीं था.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
कियारा ने पहले और बाद के फर्क को याद करते हुए कहा कि- डिलीवरी के बाद मेरे मन में आया कि मैंने पहले भी ऐसा किया है, फिर कर लूंगी.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
लेकिन फिर समझ आया कि बात सबसे परफेक्ट बॉडी की नहीं है. कियारा ने बताया कि मां बनने के बाद उनका अपने शरीर को देखने का नजरिया पूरी तरह बदल गया.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
अब पहले जैसी बॉडी पाने का दबाव उन्हें जरूरी नहीं लगता. कुछ किलो वजन कम-ज्यादा होना अब उनके लिए मायने नहीं रखता, क्योंकि एक जिंदगी को जन्म देना उससे कहीं बड़ी बात है.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
कियारा आगे बोलीं- जब मैं अपने शरीर को देखती हूं तो सोचती हूं. वाह, तुमने एक इंसान को जन्म दिया है. इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
अब मैं जिस भी शेप या साइज में हूं, मैं अपने शरीर का सम्मान करूंगी. हमें अपने शरीर की ताकत और क्षमता का सम्मान करना चाहिए.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
कियारा ने 15 जुलाई 2025 को अपनी बेटी सरायाह को जन्म दिया. एक्ट्रेस अब टॉक्सिक फिल्म से अपने कमबैक की तैयारी कर रही हैं.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani