(Source: Instagram)
8 Feb, 2023
करोड़ों का लहंगा-डायमंड ज्वैलरी नहीं, कियारा के लिए सबसे कीमती उनकी कलीरें, जानें क्यों?
कियारा के लिए सबसे स्पेशल उनके कलीरें
कियारा आडवाणी अब सिद्धार्थ मल्होत्रा की हो गई हैं. दोनों जन्मों जन्मांतर के रिश्ते में बंध गए हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
सोशल मीडिया पर कियारा के वेडिंग लुक्स की हर एक चीज को गूगल किया जा रहा है. उनके ब्राइडल लुक में सब कुछ परफेक्ट था.
कियारा के पिंक लहंगे, डायमंड ज्वैलरी के बारे में तो आप जान ही गए हैं. मगर क्या आपने कियारा के कलीरों पर गौर फरमाया.
कियारा के कस्टममेड कलीरें बेहद स्पेशल हैं. ये कोई मामूली कलीरें नहीं, पर एक इमोशन हैं.
कलीरों में कपल से जुड़ी मेमोरेबल चीजों को कास्ट किया गया है. कलीरों को मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया है.
इन कलीरों में स्टार्स, मून, कपल इनीसियल्स और बटरफ्लाईज के साथ उनके फेवेरट ट्रैवल डेस्टिनेशन जैसे एलिमेंट को क्राफ्ट किया गया है.
कियारा ने अपने कलीरों में सिद्धार्थ के प्यारे पेट ऑस्कर को ट्रिब्यूट दिया है. ऑस्कर का पिछले साल निधन हुआ था.
कलीरों में ऑस्कर की पिक्चर और उनके नाम को कास्ट किया गया है. सिद्धार्थ ऑस्कर को बेहद प्यार करते थे.
कियारा के ब्राइडल लुक को फैंस की तारीफ मिल रही है. अपने इस खास लुक के साथ कियारा बी-टाउन की सबसे खूबसूरत ब्राइड लिस्ट में शुमार हो गई हैं.
ये भी देखें
TV से फिल्मों में किया स्विच, गुड लुक्स भी नहीं आए काम, एक्ट्रेस बोली- उम्मीद...
इस साल इन हसीनाओं के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, मां बन बदली जिंदगी
न शादी की- न बच्चे, सुकून में 47 साल की एक्ट्रेस, बोली- निभाने वाला नहीं मिला...
'अतीत में जो किया, उसके लिए शर्म नहीं', हेटर्स को सनी लियोनी का जवाब, बोलीं- पछतावा...