(Source: Instagram)
5 Feb, 2023
सिद्धार्थ के साथ डांस फ्लोर पर कियारा, शादी के बीच वायरल हुआ ये वीडियो
डांसिंग फ्लोर पर सिद्धार्थ-कियारा ने मचाया धमाल
बॉलीवुड के लव बर्ड्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हमेशा के लिए एक दूजे के हमसफर बनने वाले हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
कियारा और सिद्धार्थ जैसलेमर के सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फरवरी को सात फेरे लेंगे.
सिद्धार्थ और कियारा शाही अंदाज में शादी रचा रहे हैं. दोनों की शादी इस समय सुर्खियों में है.
शादी की चर्चाओं के बीच सिद्धार्थ और कियारा का डांस फ्लोर से एक खास वीडियो सामने आया है.
सिद्धार्थ और कियारा का डांसिंग वीडियो उनकी खुद की शादी का नहीं, बल्कि वायरल वीडियो अनीसा मल्होत्रा और अरमान जैन के वेडिंग रिसेप्शन का है.
अनीसा और अरमान जैन के वेडिंग रिसेप्शन में लव बर्ड्स कियारा और सिद्धार्थ ने अपने रोमांटिक डांस से डांस फ्लोर पर आग लगा दी थी.
लहंगा-चोली में कियारा डीवा लग रही है. सिद्धार्थ भी ब्लैक सूट में जंच रहे हैं.
सिद्धार्थ और कियारा जिस तरह एक दूसरे में खोकर डांस कर रहे हैं, उससे दोनों के प्यार की गहराई साफ नजर आ रही है.
सिद्धार्थ और कियारा के प्यार को मंजिल मिल गई है. दोनों शादी करके अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं. दोनों को बहुत बधाई.
ये भी देखें
41 के हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा, पत्नी कियारा ने गाया गाना, बोलीं- सरायाह के फेवरेट
9 साल बड़े धनुष की दुल्हनियां बनेंगी मृणाल, वैलेंटाइन डे पर होगी शादी? ऐसी है चर्चा
मनोज तिवारी ने लिया अक्षरा का नाम, बेखबर दिखे पवन सिंह, एक्ट्रेस बोलीं- मेरी ही चर्चा...
13 साल बड़े हीरो संग टूटा रिश्ता, दुल्हन बनेगी TV की हसीना? बोली- कोर्ट मैरिज...