9 February 2023
सोर्स- योगेन शाह
ससुराल पहुंचीं कियारा, धमाकेदार अंदाज में हुआ गृह प्रवेश, ढोल पर नाचे दूल्हा-दुल्हन
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
न्यूली मैरिड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. दोनों ने शाही अंदाज में शादी रचाई.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
जैसलमेर में ग्रैंड वेडिंग करने के बाद कियारा और सिद्धार्थ 8 फरवरी को दिल्ली पहुंचे.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
दिल्ली में सिद्धार्थ की फैमिली ने अपनी बहू कियारा का धमाकेदार अंदाज में स्वागत किया.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
सिद्धार्थ और कियारा के गृह प्रवेश से पहले का वीडियो वायरल हो रहा है. न्यूली मैरिड कपल ढोल पर परिवार संग धमाकेदार डांस कर रहा है.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
सिद्धार्थ की फैमिली ने दिल्ली में कपल के गृह प्रवेश से पहले घर के बाहर ढोल के साथ न्यूली वेड कपल का वेलकम किया.
(Video Credit- Instant Bollywood)
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
वीडियो में कियारा-सिद्धार्थ दोनों ढोल पर जमकर डांस करते हुए देखे जा सकते हैं. फैंस दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा ने दिल्ली पहुंचकर मीडिया से मुलाकात की. उन्होंने पैपराजी को मिठाई भी बांटी.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
दोनों रेड आउटफिट में दिखाई दिए. नई नवेली दुल्हन कियारा ने रेड सूट पहना. मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने वो स्टनिंग लगीं.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
वहीं, सिद्धार्थ रेड कुर्ते में हैंडसम लगे. उन्होंने प्रिंटेड शॉल के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
सिद्धार्थ- कियारा का गृह प्रवेश तो हो गया. अब जल्द ही कपल का दिल्ली में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होने वाला है.
सोर्स- योगेन शाह
ये भी देखें
TV से फिल्मों में किया स्विच, गुड लुक्स भी नहीं आए काम, एक्ट्रेस बोली- उम्मीद...
पति की बांहों में खोईं प्रियंका- निक ने किया Kiss, अक्षय कुमार का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके लोग
उमराह करने गई मशहूर एक्ट्रेस, दर्द में चलना हुआ मुश्किल, बोली- अब मैं...
'अतीत में जो किया, उसके लिए शर्म नहीं', हेटर्स को सनी लियोनी का जवाब, बोलीं- पछतावा...