पीछे पड़े थे क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, बोलकर फंसी एक्ट्रेस, दी सफाई- बुरा लगा था...

31 DEC 2025

Photo: Instagram @khushi_mukherjee

एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी ने हाल ही में कहा था कि कई भारतीय क्रिकेटर उनके पीछे पड़े थे. वहीं भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी उन्हें कॉन्टैक्ट किया था.

खुशी की सफाई

Photo: Instagram @khushi_mukherjee

खुशी का ये कहना कि सूर्यकुमार यादव उन्हें पहले काफी मैसेज करते थे- क्रिकेटर के फैंस को नाराज कर गया. उन्होंने एक्ट्रेस पर इमेज खराब करने का आरोप लगाते हुए ट्रोल कर दिया.

Photo: Instagram @khushi_mukherjee

यूजर्स का कहना था कि खुशी साफ तौर से डेटिंग की ओर इशारा कर रही थीं. लेकिन सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने सफाई देते हुए सिर्फ दोस्ती का नाम दे दिया.

Photo: Instagram @khushi_mukherjee

हालांकि इस पूरे मामले पर सूर्यकुमार यादव की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. लेकिन इसके बाद न्यूज 24 से खुशी ने क्लेरिफाई किया कि उनकी सिर्फ दोस्ती थी. 

Photo: Instagram @khushi_mukherjee

खुशी बोलीं- हमारे बीच ऐसा कुछ भी नहीं था. हम सिर्फ अच्छे दोस्त थे, इससे ज्यादा कुछ नहीं. उस समय वो एक मैच हार गए थे और मुझे बुरा लगा था, बस इतनी ही बात थी. 

Photo: Instagram @khushi_mukherjee

सूर्यकुमार यादव सिर्फ मेरे दोस्त थे. मैं किसी के साथ जुड़ना नहीं चाहती. मैंने बस यही कहा था, इसके अलावा कुछ नहीं. कोई लिंक-अप नहीं.

Photo: Instagram @khushi_mukherjee

खुशी ने आगे कहा कि जब लोग उनकी चैट्स खोलने लगते हैं, उन्हें इधर-उधर शेयर करते हैं, अकाउंट हैक करने की कोशिश करते हैं और बेकार की बातें पोस्ट करते हैं, तो वो क्या कहें.

Photo: Instagram @khushi_mukherjee

खुशी ने इससे पहले अपने बयान में कहा था कि सूर्य मुझे बहुत मैसेज करते थे,  लेकिन अब बातचीत नहीं होती. मैं किसी भी तरह के लिंक-अप से जुड़ना नहीं चाहती.

Photo: Instagram @khushi_mukherjee

सूर्य कुमार यादव शादीशुदा हैं. 2016 में उनकी शादी देविशा शेट्टी से हुई थी. क्रिकेटर की पत्नी अक्सर स्टेडियम में उन्हें चियर करती दिखती हैं.

Photo: ITG