'अरबाज खान मुझे पसंद नहीं करते...', एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी का छलका दर्द, फिल्म भी हुई बंद

5 DEC 2025

Photo: Instagram/@khushi_mukherjee

सोशल मीडिया की सेंसेशन खुशी मुखर्जी अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं. पैप्स उनके कपड़ों की वजह से उनकी फोटो लेने में कोई कसर नहीं छोड़ते.

खुशी मुखर्जी का छलका दर्द

Photo: Instagram/@khushi_mukherjee

हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अरबाज खान के बारे में काफी कुछ कहा. जिसके बाद उनकी आंखों से आंसू भी निकल पड़े.

Photo: Instagram/@khushi_mukherjee

खुशी मुखर्जी ने 'गलाटा इंडिया' से बातचीत में अरबाज खान की फिल्म के बारे में बात की, जो उन्हें ऑफर तो की गई लेकिन वो कभी फ्लोर पर नहीं आई.

Photo: Instagram/@khushi_mukherjee

इस बारे में बात करते हुए खुशी ने कहा, 'उस फिल्म के बारे में तो मेरे ख्याल से अरबाज को ही पता होगा और प्रोड्यूसर्स को ही ज्यादा पता होगा.'

Photo: Instagram/@khushi_mukherjee

'क्योंकि मुझे प्रोड्यूसर ने साइनिंग अमाउंट तो दे दिया था. मगर बाद में बोला कि वो लोग कर्ज में है और उन्होंने मुझे वो चेक डिपॉजिट न करने के लिए कहा था. साथ ही मुझसे कुछ पैसे उधार भी मांगे थे.'

Photo: Instagram/@khushi_mukherjee

खुशी ने बताया, 'अरबाज मुझे पसंद नहीं करते. लेकिन मुझे फिर जब उनके ऑफिस बुलासा गया तो  उन लोगों ने कहा कि मैं आपको एक म्यूजिक वीडियो दिला दूंगा. आप आ जाइए.'

Photo: Instagram/@khushi_mukherjee

'अब बार-बार मैं उनके ऑफिस ही जा रही थी. मुझे ये सुनने को मिल रहा है कि मुझे अरबाज पसंद नहीं करता है. अब उन्हें अगर इवेंट्स ही चलाने थे फिल्म के नाम पर, तो वो मुझे उस तरह से भी बोल सकते थे.'

Photo: Instagram/@khushi_mukherjee

एक्ट्रेस ने बताया, 'मुझे काफी बुरा लगा कि फिल्म शूट और लोकेशन के नाम पर रैकी हो रही है, मेरे नाम से फिल्म को प्रमोट किया जा रहा है, लेकिन मूवी का नामो निशान नहीं है.'

Photo: Instagram/@khushi_mukherjee