BF संग कपूर खानदान की लाडली का शूट, फैन्स को आया पसंद, बोले- क्यूट जोड़ी

20 Oct 2025

Photo: Instagram @khushikapoor

खुशी कपूर और वेदांग रैना रिश्ते में हैं, ऐसी खबरें आ रही हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपना रिश्ता अबतक कन्फर्म नहीं किया है. 

खुशी-वेदांग आए साथ

Photo: Instagram @khushikapoor

और एक बार फिर दोनों ने एक साथ आकर फैन्स का दिल जीत लिया है. दरअसल, दोनों ने एक कमर्शियल एड शूट किया है. 

Photo: Instagram @khushikapoor

दोनों ही इसमें काफी स्टाइलिश नजर आ रहे हैं. फैन्स को इनकी केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है. वो चाहते हैं कि रियल लाइफ में दोनों हमेशा साथ ही रहें. 

Photo: Instagram @khushikapoor

खुशी और वेदांग के इस शूट के बाद फैन्स के बीच चर्चाएं होने लगी हैं. एक फैन ने लिखा- इनकी केमिस्ट्री काफी अनरियल नजर आती है. 

Photo: Instagram @khushikapoor

एक और फैन ने लिखा- आप दोनों रॉम-कॉम साथ में क्यों नहीं करते हैं. दोनों की जोड़ी काफी क्यूट दिखती है. कुछ ने हार्ट इमोजी भी बनाई. 

Photo: Instagram @khushikapoor

बता दें कि खुशी और वेदांग को साथ में जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में देखा गया था. दोनों की जोड़ी को काफी प्यार मिला था. 

Photo: Instagram @khushikapoor

वेदांग ने हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में कहा था कि खुशी के साथ काम करना काफी मजेदार लगता है. उन्हें कुछ ज्यादा एफर्ट्स नहीं लगाने पड़ते. 

Photo: Instagram @khushikapoor