19 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ब्राउन ड्रेस में जाह्नवी कपूर की बहन का जलवा, ग्लैम लुक ने लूटा फैंस का दिल
इवेंट में छाईं खुशी कपूर
जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उन्हें शनिवार शाम एक इवेंट में देखा गया.
नेटफ्लिक्स की नेटवर्किंग पार्टी में खुशी कपूर अपने चाचा संजय कपूर संग पहुंची थीं.
इवेंट के लिए यंग स्टार ने ब्राउन वुलन को-ऑर्ड सेट को चुना था.
इस लुक में ब्लैक हाई हील्स और हाथों में ब्लैक बैग लिए खुशी का जलवा अलग ही था.
खुले बाल और ड्यूई मेकअप के साथ खुशी कपूर काफी ग्लैमरस लग रही थीं. उनका लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
खुशी कपूर अपनी अच्छी फैन फॉलोइंग रखती है. जल्द ही वो बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं.
डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में खुशी कपूर काम कर रही हैं.
इस फिल्म में उनके साथ सुहाना खान और अगस्त्य नंदा भी हैं.
बड़ी बहन जाह्नवी कपूर की तरह खुशी कपूर को भी अपने जबरदस्त फैशन सेंस के लिए जाना जाता है. यंग फैंस के लिए उनके फैशन स्टेटमेंट इंस्पिरेशन हैं.
ये भी देखें
अमिताभ के नाती अगस्त्य से मिलीं रेखा? वायरल हुआ Video
बेटी संग कियारा का पहला क्रिसमस, क्यूट ड्रेस में बनाया Santa, फोटो वायरल
T Series ने बिना बताए गाने से निकाला, सुनकर खूब रोई एक्ट्रेस, बोली- जो हुआ वो...
'चार बेटियां हैं बोझ की तरह', मां बाप को पड़े ताने, सिंगर ने शोहरत से दिया जवाब