7 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: @khushi05k / इंस्टाग्राम
ग्लैमर के मामले में जाह्नवी से कम नहीं खुशी कपूर, तस्वीरें हैं सबूत
जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर अक्सर चर्चा में रहती हैं.
खुशी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनके लुक्स फैंस को पसंद आते हैं.
खुशी कपूर बेहद ग्लैमरस हैं. स्कर्ट से लेकर गाउन और खूबसूरत ड्रेस तक में उन्हें देखा जाता है.
गाउन और ड्रेस के साथ-साथ खुशी को साड़ी पहने भी देखा जा चुका हैं.
फैशन सेंस और लुक्स के साथ-साथ फैंस खुशी कपूर की क्यूट्नेस के भी कायल हैं.
जाह्नवी की बहन खुशी भी अपनी अदाओं से फैंस के दिलों पर वार करती हैं.
खुशी जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.
उन्हें डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज में देखा जाएगा.
खुशी के साथ इस फिल्म में सुहाना खान और अगस्त्य नंदा भी हैं.
ये भी देखें
खत्म होगा इंतजार! घोड़ी चढ़ेगा पोपटलाल, दुल्हन से मिलने को बेताब, कौन है वो हसीना?
IIM अहमदाबाद कैम्पस में नव्या, दिखाया क्लास रूम, कैंटीन में खाया खाना
कश्मीरी बॉयफ्रेंड संग टूटा धुरंधर एक्ट्रेस का रिश्ता? बोलीं- मुझे कोई नीचा दिखाए...
13 साल बड़े हीरो संग टूटा रिश्ता, दुल्हन बनेगी TV की हसीना? बोली- कोर्ट मैरिज...