28 JAN 2026
Photo: Instagram @khesari_yadav
भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार खेसारी लाल यादव जब भी स्टेज पर आते हैं, फैंस को अपने डांस और गायिकी से नाचने पर मजबूर कर देते हैं.
Photo: Instagram @khesari_yadav
खेसारी ने हाल ही में एक शो में पवन सिंह और रवि किशन को करारा जवाब दिया था. पावर स्टार पर पर्सनल कमेंट भी किए थे.
Photo: Instagram @khesari_yadav
इन सबके बीच खेसारी ने अपना पावरफुल डांस भी दिखाया था. स्टेज पर वो कई सारी हसीनाओं के बीच खड़े थे.
Photo: Instagram @khesari_yadav
इस दौरान उनके बगल में खड़ी एक हसीना भोजपुरी स्टार के करीब आने की कोशिश करती हैं. ये देखकर एक्टर ने मजेदार बात कही.
Photo: Instagram @khesari_yadavv01
वो हसीना अपना दुपट्टा खेसारी के ऊपर डालकर एक्ट करने की कोशिश करती हैं. दुपट्टा हटाते हुए खेसारी तलाक की बात करने लगते हैं.
Photo: Instagram @khesari_yadav
खेसारी ने कहा- क्या चाहती हो, हमारा घर जाकर तलाक करवाओगी? वैसे भी मेरी पत्नी मुझसे 3-3 महीनों तक बात नहीं करती है.
Photo: Instagram @khesari_yadav
सच में कहूंगा जब मैं एक स्टेज शो कर देता हूं, तो अगले दिन से हमारी एंट्री घर में बंद हो जाती है. खेसारी का ये बयान वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram @khesari_yadav