'मैंने बड़े पापा बनाया वो मुझे चाचा बना दें' पवन सिंह के लिए बोले खेसारी लाल यादव

31 OCT 2025

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

भोजपुरी सितारे बिहार विधानसभा के लिए अपनी कमर कस चुके हैं. खेसारी लाल यादव और रितेश पांडे जैसे एक्टर पहली बार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

चाचा बनना चाहते हैं खेसारी 

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

चुनाव प्रचार के दौरान कई बार खेसारी लाल, पवन सिंह पर निशाना साधते दिखे. यहां तक कि उन्होंने पवन सिंह और ज्योति सिंह के मुद्दे पर भी कमेंट किया.

PHOTO: Screengrab 

एक बार फिर वो पावर स्टार की पर्सनल लाइफ पर बोलते दिखे. abp संग बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरी पवन सिंह से बात नहीं हो रही है. उनको बुरा लगा होगा, क्योंकि मैं उनके मेटर पर बोला. 

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

वो उनका पारिवारिक मैटर नहीं रहा. क्योंकि जो चीजें रोड पर आ जाती हैं. वो सरकारी बस हो जाती हैं. 

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

खेसारी कहा गया कि आप जानते हैं कि पवन सिंह का पत्नी ज्योति संग विवाद चल रहा है, फिर भी आप उनसे कह रहे थे कि मुझे चाचा बना दो. खेसारी ने कहा कि मैं चाचा बनना चाहता हूं. 

PHOTO: Screengrab 

आगे वो कहते हैं कि अगर उनका विवाद चल रहा है, तो ये खत्म हो सकता है. दुनिया का कौन सा विवाद है जो खत्म नहीं हो सकता है. पत्नी-पत्नी का झगड़ा है. ये चाइना का बॉर्डर नहीं है. 

PHOTO: Screengrab 

अगर आपका रिश्ता बड़ा है, तो बातें छोटी हो जाती हैं. लेकिन बात बड़ी है, तो दुनिया का सबसे बड़ा रिश्ता भी छोटा हो जाता है.

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

खेसारी से पूछा गया कि क्या आप चाचा बनेंगे? इस पर वो कहते हैं कि ये तो वही (पवन सिंह) बता सकते हैं. मैंने उन्हें बड़े पापा बना दिया. अब वो मुझे चाचा बना दें.

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999