चुनाव नतीजों से पहले मां विंध्यवासिनी धाम पहुंचे खेसारी लाल, मांगी दुआ 

14 Nov 2025

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

बिहार चुनाव 2025 की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. इस विधानसभा चुनाव में कई भोजपुरी सितारे राजनीतिक मैदान में हैं.

खेसारी पहुंचे मां विंध्यवासिनी धाम

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

बिहार चुनाव में जनता भोजपुरी सितारों की किस्तम का फैसला कर चुकी है. किसे जीत मिलेगी और किसे हार इसका फैसला कुछ घंटों में हो जाएगा.

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव छपरा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार हैं. इलेक्शन रिजल्ट आने से पहले खेसारी मां विंध्यवासिनी धाम पहुंचे.

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

मां विंध्यवासिनी के दर पर पहुंचकर उन्होंने पूजा-अर्चना की और दुआ मांगी. उन्होंने माता रानी को 56 भोग भी अर्पित किए.

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

लोकल 18 से बात करते हुए खेसारी लाल ने कहा कि वो चुनाव के लिए मां के दर पर नहीं आए हैं, बल्कि वो यहां मां के प्रति आस्था और प्रेम की वजह से आए हैं. 

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

भोजपुरी स्टार ने कहा कि वो पहले भी कई बार यहां आ चुके हैं. अगर कोई सिर्फ स्वार्थ के लिए भगवान की पूजा करता है, तो उसका कोई मतलब नहीं है.

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

बिहार चुनाव में खेसारी लाल यादव ने जमकर प्रचार किया है. देखना दिलचस्प होगा कि उनकी किस्मत में जीत लिखी है या हार.  

PHOTO: Instagram @khesari_yadav