'हीरोइन संग पत्नी की तरह रोमांस करता हूं...', क्या बोल गए खेसारी! वायरल हो रहा वीडियो

17 NOV 2025

Photo: Instagram @Khesarilalyadav

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हाल ही में मार्केट में अपनी पत्नी का बहन की तरह ख्याल रखने वाले बयान को लेकर ट्रोल हुए थे. 

खेसारी के बिगड़े बोल!

Photo: Instagram @Khesarilalyadav

अब उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो फिर पत्नी को लेकर एक ऐसी ही बेतुकी बात करते दिख रहे हैं. 

Photo: Instagram @Khesarilalyadav

खेसारी बताते हैं कि वो कैसे पर्दे पर सभी हीरोइन के साथ रोमांस करते हैं. वो हर किसी में अपनी पत्नी चंदा की छवि देखते हैं. 

Photo: Instagram @Khesarilalyadav

खेसारी कहते हैं- जो अपनी पत्नी के साथ काम करता हूं वही इन लोगों के साथ भी करता हूं लेकिन पर्दे पर... पर्दा हटने के बाद मैं बहुत शरीफ आदमी हूं. 

Photo: Instagram @Khesarilalyadav

मैं हर उस हीरोइन, जिनके भी साथ मैं काम करता हूं, उनके अंदर मैं अपनी पत्नी को देखता हूं, तभी मैं रोमांस कर पाता हूं. मुझे लगता है कि वो मेरी पत्नी है, उतनी देर तक. 

Photo: Instagram @Khesarilalyadav

खेसारी की अटपटी बातें सुनकर काजल भी शर्म से हंसती दिखती हैं, हालांकि उनकी एक्टर को चुप कराने की कोशिश असफल हो जाती है. 

Photo: Instagram @Khesarilalyadav

खेसारी बिहार चुनाव में छपरा सीट से हार चुके हैं. उन्होंने प्रचार के दौरान कहा था कि वो मार्केट में पत्नी को बहन मानकर चलते हैं, इस पर उनकी खूब किरकिरी हुई थी. 

Photo: Instagram @Khesarilalyadav

वीडियो वायरल होने पर यूजर्स कह रहे हैं कि- ये कौन सा नशा करते हैं. अच्छा हुआ जो हार गए. वरना नाजाने क्या करते. 

Photo: Instagram @Khesarilalyadav