19 OCT 2025
Photo: Instagram @khesari_yadav
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD से कदम रखा है.
Photo: Instagram @khesari_yadav
उन्होंने छपरा से अपना नामांकन भरा. इस दौरान उनसे मिलने फैंस और समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा.
Photo: Instagram @khesari_yadav
इसका वीडियो खेसारी ने शेयर किया है, और उम्मीद की है कि जिस तरह से लोगों ने नामांकन के वक्त सपोर्ट शो किया वैसे ही चुनाव भी जिताएंगे
Photo: Instagram @khesari_yadav
वीडियो में खेसारी की कार पर फूलों की बारिश होती दिखी. दो JCB से उनके काफिले पर फूलों की बरसात कराई गई.
Photo: Instagram @khesari_yadav
वहीं लोगों ने आतिशबाजी से उनका स्वागत किया. इस दौरान खेसारी का जमकर स्टार पावर नजर आया.
Photo: Instagram @khesari_yadav
फैंस के इस प्यार से खेसारी भी बेहद खुश हैं, उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- अब आखिरी काम बस यही करना है कि 6 नवंबर को लालटेन पर बटन दबाना है.
Photo: Instagram @khesari_yadav
अपनी जीत की कामना करते हुए खेसारी ने आगे लिखा कि- इस आवाज को विधानसभा तक पहुंचाना है. छपरा को मेरा दिल से आभार है.
Photo: Instagram @khesari_yadav
खेसारी को लेकर फैंस के बीच ऐसा दबदबा देख यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं कि- जीत तो पक्की ही है.
Photo: Instagram @khesari_yadav