13 NOV 2025
Photo: Instagram @khesarilalyadav
इन दिनों खेसारी लाल यादव छपरा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर खूब चर्चा में हैं, उनके सभी पुराने विवाद सामने आ रहे हैं.
Photo: Instagram @khesarilalyadav
हालांकि, इनका वो खुलकर जवाब भी दे रहे हैं. कुछ वक्त पहले उनका आकांक्षा पुरी संग अश्लील जिम वीडियो वायरल हुआ था, इस पर भी उन्होंने रिएक्ट किया.
Photo: Instagram @khesarilalyadav
खेसारी ने पहले तो इसे एक कला का नाम दिया लेकिन फिर कहा कि वो उनकी गलती थी, और पत्नी चंदा को भी इसपर आपत्ति हुई थी.
Photo: Instagram @khesarilalyadav
खेसारी बोले- वो एक आर्ट था. और मैंने वो किया भी उसी हिसाब से था. वो आइडिया मेरा अपना नहीं था. कोई विदेश में स्टंट था, तो स्टैमिना को जांचने के लिए किया था.
Photo: Instagram @khesarilalyadav
पर किसी ने गाना लगाकर दिया तो आकांक्षा जी ने डाल दिया था, मैंने शेयर भी नहीं किया था. पर ठीक है, ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए.
Photo: Instagram @khesarilalyadav
मुझे भी इस बात का एहसास है, नहीं करना चाहिए था. समाज के लिए ये सही नहीं है. बाद में कंट्रोल करता है आदमी और अब आगे करेंगे भी.
Photo: Instagram @khesarilalyadav
खेसारी ने आगे बताया कि पत्नी ने देखा तो उन्हें बुरा लगा था. वो बोले- उन्हें बिल्कुल बुरा लगा, और लगना भी चाहिए था, वो आपत्तिजनक चीज थी.
Photo: Instagram @khesarilalyadav
खेसारी ने अपनी गलती मानते हुए साथ ही कहा कि- उनका बुरा लगना जायज है, वो पत्नी हैं, उनका रिएक्शन सही भी है.
Photo: Instagram @khesarilalyadav
मालूम हो कि, आकांक्षा पुरी और खेसारी की अफेयर की भी खूब चर्चा हुई थी. एक्ट्रेस खुलआम कहती हैं कि वो उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं और उनसे प्यार करती हैं.
Photo: Instagram @khesarilalyadav