(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
9 Feb, 2023
गॉडफादर बनकर खेसारी ने मारी एंट्री, ट्रोल्स बोले- कायल नहीं घायल हो गए
खेसारी की फिल्म का पोस्टर रिलीज
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव फैंस को सरप्राइज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
खेसारी लाल के फैंस के लिए नया सरप्राइज ये है कि आपके चेहते स्टार की अपकमिंग फिल्म गॉडफादर का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया गया है.
फिल्म के पोस्टर में खेसारी लाल सॉल्ट एंड पेपर लुक में टशन दिखाते नजर आ रहे हैं. सुपरस्टार के हाथों में बैट भी नजर आया.
पोस्टर में देखा जा सकता है कि गॉडफादर के लिए खेसारी लाल यादव ने अपनी बॉडी पर काफी काम भी किया हुआ है.
गॉडफादर का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए खेसारी लाल लिखते हैं, गॉडफ़ादर की पहली झलक. सभे कायल बा, काहे कि ई हमार भोजपुरिया स्टाइल बा. जय भोजपुरी.
खेसारी ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया ही था कि यूजर्स ने उस पर अपनी राय रखनी शुरू कर दी.
फिल्म में खेसारी लाल यादव का लुक देखने के बाद लोगों ने उन्हें जोकर बता डाला.
यूजर्स का कहना है कि खेसारी लाल जितने बेहतरीन एक्टर हैं, उन्हें ऐसा लुक देकर जोकर बना दिया है.
आपको गॉडफादर के पोस्टर पर क्या कहना है?
ये भी देखें
ऋतिक रोशन के दो अंगूठों ने तोड़ा गर्लफ्रेंड का हार्ट, बोले- मुझे मलाल है...
मशहूर हसीना पर शादी का प्रेशर, रिश्तेदारों ने दिए ताने-मां का दुख दिल, बोली- मुझे शर्म...
अनुष्का ने विराट संग मनाया नए साल का जश्न, कपल के चेहरे पर बना टैटू, लिखा- जिंदगी...
'पापा अपनी मिट्टी से जुड़े थे, इक्कीस उनके फैंस को तोहफा', बोले- सनी-बॉबी देओल