5 NOV 2025
Photo: Instagram @kajalraghwani @@khesari_yadav
भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव इन दिनों चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वो आरजेडी के लिए छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं.
Photo: Instagram @khesari_yadav
जीतने के लिए वो तमाम तरह की दलीलें दे रहे हैं- जिनमें एक ये भी शामिल थी कि वो मानते हैं कि उनके गांव में शुरू से सारी सुविधाएं हैं, उनकी पार्टी ने हर सुविधा मुहैया कराई हैं.
Photo: Instagram @khesari_yadav
इस बयान को सुनने के बाद खेसारी की एक्स-गर्लफ्रेंड, एक्ट्रेस काजल राघवानी चुप नहीं रह पाईं. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कुछ सवाल कर डाले.
Photo: Instagram @kajalraghwani
काजल ने खेसारी का बिना नाम लिए सवाल किया कि- अगर गांव इतना ही अच्छा था तो उन्होंने क्यों अपना गांव छोड़ा.
Photo: Instagram @kajalraghwani
और 18-20 साल से शहर में जाकर अपने परिवार के साथ बस गए. ये सवाल मेरा है- अगर इतनी ही चीजें अच्छी हैं या थीं तो उन्होंने अपना घर क्यों छोड़ा?
Photo: Instagram @kajalraghwani
काजल का इस तरह से सवाल करना खेसारी फैंस को नाराज कर गया, कमेंट सेक्शन में उन्हें भद्दी बातें कही जाने लगीं.
Photo: Instagram @kajalraghwani
ये देख काजल ने अपनी इंस्टा स्टोरी में इसका जवाब दिया और लिखा- आप जैसे चंद लोग बस दूसरों को गाली देने में अपना जीवन बिता देंगे.
Photo: Instagram @kajalraghwani
अगर इतनी मेहनत अपने काम में लगाई होती तो आज सबके घर किसी चीज की कमी नहीं होती. ये गंदगी नहीं फैलाते.
Photo: Instagram @kajalraghwani
मालूम हो कि, काजल ने आरोप लगाया था खेसारी ने उनसे शादी का वादा किया था, लेकिन 5 साल डेट करने के बाद मुकर गए. हालांकि एक्टर उन्हें सिर्फ दोस्त बताते हैं.
Photo: Instagram @kajalraghwani