'छोड़ा क्यों...?', खोखले हैं खेसारी के चुनावी वादे, Ex-गर्लफ्रेंड ने कसा तंज, पड़ी गालियां

5 NOV 2025

Photo: Instagram @kajalraghwani @@khesari_yadav

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव इन दिनों चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वो आरजेडी के लिए छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं. 

खेसारी से एक्स का सवाल

Photo: Instagram @khesari_yadav

जीतने के लिए वो तमाम तरह की दलीलें दे रहे हैं- जिनमें एक ये भी शामिल थी कि वो मानते हैं कि उनके गांव में शुरू से सारी सुविधाएं हैं, उनकी पार्टी ने हर सुविधा मुहैया कराई हैं.

Photo: Instagram @khesari_yadav

इस बयान को सुनने के बाद खेसारी की एक्स-गर्लफ्रेंड, एक्ट्रेस काजल राघवानी चुप नहीं रह पाईं. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कुछ सवाल कर डाले. 

Photo: Instagram @kajalraghwani

काजल ने खेसारी का बिना नाम लिए सवाल किया कि- अगर गांव इतना ही अच्छा था तो उन्होंने क्यों अपना गांव छोड़ा. 

Photo: Instagram @kajalraghwani

और 18-20 साल से शहर में जाकर अपने परिवार के साथ बस गए. ये सवाल मेरा है- अगर इतनी ही चीजें अच्छी हैं या थीं तो उन्होंने अपना घर क्यों छोड़ा?

Photo: Instagram @kajalraghwani

काजल का इस तरह से सवाल करना खेसारी फैंस को नाराज कर गया, कमेंट सेक्शन में उन्हें भद्दी बातें कही जाने लगीं. 

Photo: Instagram @kajalraghwani

ये देख काजल ने अपनी इंस्टा स्टोरी में इसका जवाब दिया और लिखा- आप जैसे चंद लोग बस दूसरों को गाली देने में अपना जीवन बिता देंगे. 

Photo: Instagram @kajalraghwani

अगर इतनी मेहनत अपने काम में लगाई होती तो आज सबके घर किसी चीज की कमी नहीं होती. ये गंदगी नहीं फैलाते. 

Photo: Instagram @kajalraghwani

मालूम हो कि, काजल ने आरोप लगाया था खेसारी ने उनसे शादी का वादा किया था, लेकिन 5 साल डेट करने के बाद मुकर गए. हालांकि एक्टर उन्हें सिर्फ दोस्त बताते हैं.

Photo: Instagram @kajalraghwani