खेसारी लाल के बदले सुर, पवन सिंह की पार्टी में मचाएंगे धूम, बोले- भाई हैं...

30 Dec 2025

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

खेसारी लाल यादव और पवन सिंह दोनों ही भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने स्टार हैं. दोनों के बीच तगड़ा कंपटीशन भी चलता रहता है.

खेसारी लाल के बदले सुर 

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

बिहार इलेक्शन के दौरान खेसारी लाल ने पवन सिंह को लेकर कई सारे कटाक्ष किए थे.

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

पवन सिंह ने भी उन्हें जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर शब्दों के बाड़ चलाए.

PHOTO: Instagram @singhpawan999

तमाम कोशिशों के बावजूद खेसारी लाल चुनाव नहीं जीत पाए. चुनाव हारने के एक महीने बाद उनके सुर भी बदले नजर आ रहे हैं.

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

कल तक पवन सिंह उल्टा-सीधा बोलने खेसारी लाल आज उन्हें अपना भाई बता रहे हैं. एक इवेंट के दौरान खेसारी से पूछा गया कि क्या वो पवन सिंह की बर्थडे पार्टी में शामिल होंगे?

PHOTO: Screengrab 

इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हां क्यों नहीं जाएंगे. अगर पवन सिंह बुलाएंगे, तो हम पार्टी  में जाएंगे. वो मेरे भाई हैं. पवन सिंह का जन्मदिन 5 जनवरी को सेलिब्रेट किया जाएगा. 

PHOTO: Screengrab

खेसारी ने इलेक्शन में मिली हार पर कहा कि चुनाव इंसान से लड़ा जाता है, मशीन से नहीं. इतना कहकर उन्होंने इशारा किया कि चुनाव में उन्हें धोखे से हराया गया है.

PHOTO: Instagram @khesari_yadav