पवन सिंह को चिढ़ाने के लिए पत्नी को राजनीति में लाए खेसारी? तोड़ी चुप्पी, बोले- बेटी...

31 OCT 2025

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

खेसारी लाल यादव छपरा से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. खुद चुनावी मैदान में उतरने से पहले वो अपनी पत्नी चंदा को इलेक्शन लड़वा रहे थे.

 पवन सिंह पर क्या बोले खेसारी 

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

खेसारी ने रातोरात फैसला बदला और पत्नी की जगह खुद छपरा से चुनाव लड़ने  के लिए तैयार हो गए. खेसारी के इस फैसले ने सबको चौंका दिया. 

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

ये भी कहा गया कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के विवाद के बीच खेसारी बाजी मार गए. इन्होंने ये पवन सिंह को चिढ़ाने के लिए किया है.

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

ABP संग बातचीत में भोजपुरी एक्टर ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि एक महिला (ज्योति सिंह) कहीं ना कहीं परेशान हैं और उस विषय में कुछ बोल दिया.

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

मैं एक बेटी का बाप हूं. मैं एक मां का बेटा हूं. एक पत्नी का पति हूं. मुझे लगता है ना कि हर आदमी तो ऐसा ही फील करता है.

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

मैं सोचता हूं उनके लिए. क्योंकि मेरी बेटी के साथ ऐसा होगा, तो मुझे कैसा लगेगा. तो उस हिसाब से मुझे लगा कि मैं ये सब बोल गया.

PHOTO: Screengrab 

खेसारी लाल यादव ने ज्योति सिंह को सपोर्ट करते हुए कहा था कि भाभी को जहां भी जरुरत होगी, मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा. 

PHOTO: Instagram @khesari_yadav