'जवानी में लड़कियां छेड़ी होंगी...', इवेंट में बोले खेसारी, कैसे पत्नी-बेटी ने बदली जिंदगी?

29 JAN 2026

Photo: Instagram @khesari_yadav

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव फैंस के फेवरेट हैं. बीते दिनों अपने एक प्रोग्राम में उन्होंने दिल की बात कही थी.

खेसारी का बड़ा बयान

Photo: Instagram @khesari_yadav

खेसारी ने यहां रवि किशन और पवन सिंह को दो टूक जवाब दिया था. साथ ही अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर खुलकर बात की थी.

Photo: Instagram @khesari_yadav

खेसारी ने एक कबूलनामा भी किया. उन्होंने माना कि जवानी में उन्होंने बहुत सारी गलतियां की होंगी. किसी महिला को छेड़ा होगा. लेकिन अब वो ऐसे नहीं हैं.

Photo: Instagram @khesari_yadav

खेसारी ने कहा- मैं जब जवानी में था, शायद मैंने लड़कियां छेड़ी होंगी. लेकिन जिस दिन से मेरी बेटी हुई है, उस दिन समझ में आया बेटियां होती क्या हैं.

Photo: Instagram @khesari_yadavv01

उस दिन से हर उस महिला और बेटी का सम्मान इस दिल में है. मुझे समझ आया कि नहीं, ऐसा किसी महिला के साथ नहीं होना चाहिए.

Photo: Instagram @khesari_yadav

उन्होंने ये भी कहा कि शादी के बाद वो जान पाए हैं कि पत्नी का जिंदगी में कितना बड़ा योगदान होता है.

Photo: Instagram @khesari_yadav

इवेंट में खेसारी ने कहा- शादी होने के बाद पता चला कि पत्नी जिंदगी में जरूरी है भी या नहीं. लेकिन कोई बात नहीं, अब ये बात समझ आ गई है.

Photo: Instagram @khesari_yadavv01

जनता से अपील करते हुए खेसारी ने कहा- इस जिंदगी में पति-पत्नी के बिना ये संसार अधूरा है. अपनी बीवी से प्यार करिएगा आप लोग.

Photo: Instagram @khesari_yadav

क्योंकि जब तक वो नहीं है, हमारे घर का हर एक कोना अधूरा है. एक महिला से ही घर की सजावट रहती है. खेसारी के एक बेटा और एक बेटी है.

Photo: Instagram @khesari_yadav

Read Next